Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Buy Ultra Slim 50MP AI Camera eye comfort display phone at 10248 rupees last day of Realme Holi Sale

आखिरी मौका! ₹10,248 में खरीद लें Ultra Silm, 50MP AI कैमरा, Eye कम्फर्ट डिस्प्ले फोन

कल 18 मार्च को रियलमी की होली सेल खत्म हो जाएगी। ऐसे में अगर आप एक अच्छा eye कम्फर्ट डिस्प्ले वाला फोन खरीदना चाहते हैं तो रियलमी की होली सेल का फायदा उठा लें।

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानMon, 17 March 2025 07:18 PM
share Share
Follow Us on

Realme Holi Sale Best Offers: सस्ते में एक अच्छा eye कम्फर्ट डिस्प्ले वाला फोन खरीदना चाहते हैं तो रियलमी की होली सेल का फायदा उठा लें। कल 18 मार्च को रियलमी की होली सेल खत्म हो जाएगी। जिसके बाद शायद आपको फोन पर इतना डिस्काउंट नहीं मिले। हम यहां Realme Narzo N65 5G की बात कर रहे हैं। फोन का 6GB रैम वेरिएंट अमेजन पर इस समय सबसे कम कीमत में मिल रहा है। रियलमी के इस फोन में आपको शानदार AI कैमरा, 120Hz की eye कम्फर्ट डिस्प्ले और अल्ट्रा स्लिम डिज़ाइन मिल जाएगा।

आखिरी मौका! ₹10,248 में खरीद लें Ultra Silm, 50MP AI कैमरा, Eye कम्फर्ट डिस्प्ले फोन

Realme Narzo N65 5G पर तगड़ी छूट

Narzo N65 5G के 6GB रैम वेरिएंट को 12,499 रुपये में लॉन्च हुआ है। यह होली सेल में 2250 रुपये के कूपन डिस्काउंट पर बेचा जा रहा है। जिसके बाद फोन की कीमत 10,248 रुपये रह जाती है। फोन पर मिल रहे बैंक ऑफर का लाभ लेकर इस पर एक्स्ट्रा डिस्काउंट भी लिया जा सकता है। फोन को कैनरा बैंक के कार्ड खरीदने पर 750 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट दिया जा रहा है। चलिए अब आपको बताते हैं फोन की खासियतों के बारे में।

ये भी पढ़ें:₹14,999 में आया 6000mAh बैटरी, AI टच, AI मोशन कंट्रोल वाला वाटरप्रूफ गेमिंग फोन

Realme Narzo N65 5G हैं इन धांसू फीचर्स से लैस

इस रियलमी फोन में 120 हर्ट्ज की आई कम्फर्ट डिस्प्ले के साथ 6.67-इंच की एचडी प्लस स्क्रीन है। Narzo N65 5G फोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 5G प्रोसेसर से लैस है, जिसे 6GB तक रैम के साथ जोड़ा गया है। डायनेमिक रैम फीचर के साथ रैम 12GB तक बढ़ जाती है।

Loading Suggestions...

फोटोग्राफी के लिए रियलमी नारजो N65 5G में 50-मेगापिक्सेल के प्राइमरी सेंसर वाला डुअल रियर कैमरा सेटअप है। सेल्फी के लिए, फ्रंट में 8-मेगापिक्सेल का कैमरा है। फोन IP54 रेटिंग के साथ आता है जिससे फोन को को धूल और पानी से सुरक्षित रखा जा सकता है। फोन को गीले हाथों से इस्तेमाल किया जा है। फोन में 5000mAh की बैटरी दी है जो 15W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

ये भी पढ़ें:भारत में जल्द एंट्री मारेगा Samsung का सबसे पतला 200MP कैमरा फोन, BIS पर List

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें