Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Samsung slimmest 200MP camera phone Galaxy S25 Edge India Launch soon in india get BIS Certification

भारत में जल्द एंट्री मारेगा Samsung का सबसे पतला 200MP कैमरा फोन, iPhone 16 जैसा है लुक

सैमसंग के सबसे पतले फोन Samsung Galaxy S25 Edge के जल्द ही भारत में रहने की उम्मीद है। फोन को अब BIS सर्टिफिकेशन पर देखा गया है, फोन के रेंडर्स से पता चलता है कि यह फोन iPhone 16 जैसा लुक के साथ आने वाला है।

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानMon, 17 March 2025 11:22 AM
share Share
Follow Us on

सैमसंग गैलेक्सी एज S25 के बारे में अफवाह है कि यह 16 अप्रैल को ग्लोबल मार्केट में आधिकारिक तौर पर लॉन्च होगा, इस फोन की सेल मई 2025 में शुरू होगी। हालांकि इसके लॉन्च के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन फोन को अब BIS सर्टिफिकेशन पर देखा गया है, जो भारत में इसके जल्द ही लॉन्च होने का संकेत देता है। इसके अलावा, लीक और अफवाहों से हमें इस बात का अंदाजा हो गया है कि आने वाले हैंडसेट में क्या-क्या मिलेगा।

भारत में जल्द एंट्री मारेगा Samsung का सबसे पतला 200MP कैमरा फोन, iPhone 16 जैसा है लुक

Samsung Galaxy S25 Edge के जल्द ही भारत में लॉन्च होने की उम्मीद

SM-S937B/DS मॉडल नंबर वाले एक नए सैमसंग फोन को BIS सर्टिफिकेशन मिला है। हालांकि लिस्टिंग से डिवाइस के नाम का पता नहीं चलता है, लेकिन कहा जा रहा है कि मॉडल नंबर गैलेक्सी S25 एज से जुड़ा हुआ है। इसका मतलब है कि हैंडसेट जल्द भारत में लॉन्च होगा। अब, यह देखना बाकी है कि फोन जिस दिन ग्लोबली लॉन्च हो रहा है उसी दिन भारत में एंट्री करेगा या नहीं।

ये भी पढ़ें:14GB रैम, 5500mAh बैटरी, 50MP AI कैमरा, फोटो इरेजर के साथ आया Vivo का नया 5G फोन

Samsung Galaxy S25 Edge के फीचर्स (लीक)

डिज़ाइन की बात करें तो गैलेक्सी S25 एज में फ्लैट एज और रीशेप्ड रियर कैमरा आइलैंड होने की उम्मीद है जो इसे गैलेक्सी S25 लाइनअप के अन्य मॉडलों से अलग बनाता है। फोन का डिज़ाइन बैक से बिलकुल iPhone 16 जैसा दीखता है। इसमें 6.65 इंच का डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट, गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 और 2,600 निट्स पीक ब्राइटनेस हो सकती है। यह स्नैपड्रैगन 8 एलीट SoC द्वारा संचालित होने की उम्मीद है जिसे 12GB रैम के साथ जोड़ा गया है।

Loading Suggestions...

कैमरा की बात करें तो गैलेक्सी S25 एज में 200MP का प्राइमरी कैमरा और 12MP का अल्ट्रावाइड कैमरा होने की संभावना है। इसके अलावा, डिवाइस में 25W चार्जिंग के साथ 3,900mAh की बैटरी हो सकती है। हैंडसेट 5.84 मिमी मोटा और 162 ग्राम वजन का होने की भी उम्मीद है, जो इसे बाजार में सबसे पतले फ्लैगशिप स्मार्टफोन में से एक बनाता है। गैलेक्सी S25 एज कलर वैरिएंट की बात करें तो इसके लाइट ब्लू, ब्लैक और सिल्वर कलर ऑप्शन में आने की उम्मीद है।

Samsung Galaxy S25 Edge की कीमत (लीक)

आइस यूनिवर्स की ओर से हाल ही में लीक की गई जानकारी से पता चलता है कि गैलेक्सी एस25 एज की कीमत गैलेक्सी एस25 प्लस के समान होगी, जिसे भारत में 99,999 रुपये में लॉन्च किया गया था।

ये भी पढ़ें:₹12,999 में खरीदें 50MP कैमरा, AI इरेजर, 6500mAh बैटरी Vivo फोन, 12 बजे से सेल

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।