5499 रुपये सस्ता हुआ 50MP के सेल्फी कैमरा वाला फोन, मिलेगी 80W की चार्जिंग, वॉटर प्रोटेक्शन भी amazon deal offering rupees 5499 flat discount on oppo reno 13 pro 5g, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़amazon deal offering rupees 5499 flat discount on oppo reno 13 pro 5g

5499 रुपये सस्ता हुआ 50MP के सेल्फी कैमरा वाला फोन, मिलेगी 80W की चार्जिंग, वॉटर प्रोटेक्शन भी

50 मेगापिक्सल के सेल्फी कैमरा वाला ओप्पो रेनो 13 प्रो 5G अमेजन की डील में 5499 रुपये के फ्लैट डिस्काउंट के साथ मिल रहा है। कंपनी इस फोन पर कैशबैक ऑफर भी दे रही है। आप इसे एक्सचेंज बोनस के साथ भी खरीद सकते हैं।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानMon, 28 April 2025 02:54 PM
share Share
Follow Us on

50 मेगापिक्सल के सेल्फी कैमरा वाले पावरफुल फोन की तलाश कर रहे हैं, तो Oppo Reno 13 Pro 5G आपके लिए एक जबर्दस्त ऑप्शन साबित हो सकता है। खास बात है कि अमेजन की बंपर डील में यह फोन भारी डिस्काउंट के साथ मिल रहा है। फोन के 12जीबी रैम और 512जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 54,999 रुपये है। अमेजन पर लाइव बंपर डील में इस फोन पर 5499 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट दिया जा रहा है। फोन पर कंपनी 1649 रुपये तक का कैशबैक भी दे रही है। एक्सचेंज ऑफर में आपको 52,249 रुपये तक का फायदा हो सकता है। ध्यान रहे कि एक्सचेंज ऑफर में मिलमे वाला डिस्काउंट आपके पुराने फोन की कंडीशन, ब्रैंड और कंपनी की एक्सचेंज पॉलिसी पर निर्भर करेगा।

5499 रुपये सस्ता हुआ 50MP के सेल्फी कैमरा वाला फोन, मिलेगी 80W की चार्जिंग, वॉटर प्रोटेक्शन भी

फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

कंपनी इस फोन में 2800x1272 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 1.5K कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले दे रही है। यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। इसकी पीक ब्राइटनेस लेवल 1200 निट्स का है। फोन 12जीबी तक की LPDDR5x रैम और 512जीबी तक के UFS 3.1 स्टोरेज के साथ आता है। प्रोसेसर के तौर पर फोन में डाइमेंसिटी 8350 चिपसेट दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए कंपनी इस फोन में एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरे दे रही है। इनमें 50 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड ऐंगल लेंस और एक 50 मेगापिक्सल का पेरिस्कोप कैमरा शामिल है।

ये भी पढ़ें:जियो होम के तीन जबर्दस्त बेस्ट ऑफर प्लान, 200GB तक एक्सट्रा डेटा फ्री

सेल्फी के लिए इसमें आपको 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिलेगा। बायोमेट्रिक सिक्योरिटी के लिए आपको इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा। फोन की की बैटरी 5800mAh की है, जो 80 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन में कंपनी 50 वॉट की वायरलेस चार्जिंग भी दे रही है। डस्ट और वॉटर प्रोटेक्शन के लिए फोन में IP66 + IP68 + IP69 रेटिंग दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G, ड्यूल 4G VoLTE, Wi-Fi 6 802.11 ax (2.4GHz + 5GHz), ब्लूटूथ 5.4, जीपीएस और यूएसबी टाइप-C पोर्ट जैसे ऑप्शन दिए गए हैं।

Loading Suggestions...

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।