Fraud Cases Filed Against Relatives and Real Estate Firm in Lucknow साफ्टवेयर इंजीनियर समेत दो से 19 लाख हड़पे, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsFraud Cases Filed Against Relatives and Real Estate Firm in Lucknow

साफ्टवेयर इंजीनियर समेत दो से 19 लाख हड़पे

Lucknow News - लखनऊ में एक साफ्टवेयर इंजीनियर आसिफ हुसैन ने रिश्तेदार जायर हुसैन के खिलाफ फ्लैट दिलाने का झांसा देकर 11 लाख रुपये ठगने का मुकदमा दर्ज कराया। वहीं, हजरतगंज में रियल एस्टेट फर्म के संचालक के खिलाफ भी...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊMon, 28 April 2025 07:26 PM
share Share
Follow Us on
साफ्टवेयर इंजीनियर समेत दो से 19 लाख हड़पे

लखनऊ, संवाददता। विभूतिखंड कोतवाली में साफ्टेवयर इंजीनियर ने रिश्तेदार के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया। आरोपित ने नेहरु एंक्लेव में फ्लैट दिलाने का झांसा देकर रुपये लिए थे। वहीं, हजरतगंज कोतवाली में रियल एस्टेट फर्म संचालक के खिलाफ जालसाजी की एफआईआर दर्ज हुई।

दूसरे के फ्लैट को अपना बता कर हड़पे रुपये

दुबग्गा आम्रपाली योजना निवासी आसिफ हुसैन एचसीएल में साफ्टवेयर इंजीनियर है। मार्च 2024 में रिश्तेदार जायर हुसैन से एक फ्लैट खरीदने के संबंध में बात हुई। आरोपित ने नेहरु एंक्लेव में एक फ्लैट दिखाया। जिसकी कीमत 35 लाख रुपये बताई। दावा किया कि फ्लैट जायर के नाम पर ही है। आसिफ ने रिश्तेदार को 11 लाख रुपये दिए। वहीं, बचे हुए रुपये फ्लैट की रजिस्ट्री होने पर देने थे। काफी वक्त गुजरने के बाद भी जायर ने रजिस्ट्री नहीं की। संदेह होने पर आसिफ ने छानबीन की। पता चला कि फ्लैट दूसरे के नाम पर है। आरोपित ने रुपये हड़पने के लिए कहानी गढ़ी थी। इंस्पेक्टर गोमतीनगर राजेश त्रिपाठी ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है। उधर, आलमबाग निवासी सुभाष चंद्र सोनकर ने मकान खरीदने के लिए घरौंदा ईजी होम के निदेशक राजीव श्रीवास्तव और मुग्धा से सम्पर्क किया था। जिसके बाद आरोपितों ने 840 वर्ग मीटर का एक मकान दिखाया। जिसकी कीमत 17 लाख तय हुई। आरोपितों ने किस्तों में करीब सात लाख 26 हजार रुपये लिए। वहीं, मकान भी नहीं दिया। पूछताछ करने पर आरोपित टाल मटोल करने लगा। यह आरोप लगाते हुए पीड़ित ने हजरतगंज कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।