Allegations of Unjust Expulsions at Kasturba Gandhi Girls Hostel Spark Parental Outcry छात्रावास से सात छात्राओं को निकाले जाने का आरोप, Vikasnagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsVikasnagar NewsAllegations of Unjust Expulsions at Kasturba Gandhi Girls Hostel Spark Parental Outcry

छात्रावास से सात छात्राओं को निकाले जाने का आरोप

कालसी, संवाददाता।कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में छात्राओं के साथ हुई मारपीट का मामला अभी शांत नहीं हुआ है और अब एक और बालिका छात्रावास से अन

Newswrap हिन्दुस्तान, विकासनगरMon, 28 April 2025 07:25 PM
share Share
Follow Us on
छात्रावास से सात छात्राओं को निकाले जाने का आरोप

कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में छात्राओं के साथ हुई मारपीट का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ है कि अब एक और बालिका छात्रावास को छात्राओं को निकाले जाने का मामला सामने आया है। छात्रा के अभिभावकों ने सोमवार को एसडीएम से शिकायत कर मामले में कार्रवाई की मांग की है। कालसी ब्लॉक के राजकीय बालिका छात्रावास धनपऊ (लखवाड़) में अनुसूचित जाति वर्ग की छात्राओं को निकाले जाने की शिकायत अभिभावकों ने एसडीएम से की है। शिकायत करने तहसील मुख्यालय पहुंचे अभिभावकों ने बताया कि वह अनुसूचित जाति के हैं। अपनी बेटियों को शिक्षित करने के लिए उन्होंने राजकीय बालिका छात्रावास में उनका प्रवेश कराया है। लेकिन बीते कुछ समय से बिना कारण के उनकी बेटियों को छात्रावास से निकाला जा रहा है। जबकि सभी छात्राएं छात्रावास में रहने के लिए पात्र हैं। बताया कि सभी छात्राओं ने सत्र 2021-22 में छात्रावास में प्रवेश लिया था, लेकिन अब उन्हें बिना कारण बताए छात्रावास से निकाला जा रहा है। बताया कि अभी तक सात छात्राओं को बिना कारण छात्रावास से निकाल दिया गया है। शिकायत करने वालों में भीमदत्त वर्मा, सुरेंद्र सिंह चौहान, उदय सिंह तोमर, मंजीत, सोहनलाल, दिगपाल, गजेंद्र, रमेश आदि शामिल रहे। उधर, एसडीएम विनोद कुमार ने बताया कि प्रकरण की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।