मक्का में आजमीनों की खिदमत करेंगे मुरादाबाद के डॉक्टर
Moradabad News - मुरादाबाद के डॉक्टर जुनैद को हज यात्रा के दौरान मक्का में आजमीन की सेहत की देखभाल के लिए पहली बार प्रतिनियुक्त किया गया है। वह मंडल स्तरीय जिला अस्पताल में इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर हैं और दो महीने तक हज...

मुरादाबाद। हज के लिए जो आजमीन मक्का पहुंचेंगे उनकी सेहत की खिदमत करने का जिम्मा संभालने वाले डॉक्टरों की टीम में मुरादाबाद के डॉक्टर जुनैद भी शामिल होंगे। पहली बार मुरादाबाद के किसी डॉक्टर की प्रतिनियुक्ति हजयात्रा की ड्यूटी के लिए की गई है। मंडल स्तरीय जिला अस्पताल में इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर पद पर कार्यरत डॉक्टर जुनैद की हजयात्रा की ड्यूटी पर रवाना हो गए हैं। चिकित्साधीक्षक डॉ.राजेंद्र कुमार ने बताया कि शासन स्तर से की गई विशेष प्रतिनियुक्ति पर डॉ.जुनैद दो महीने हज की ड्यूटी पर रहेंगे। इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर पर कार्यरत डॉ.जुनैद के हज ड्यूटी पर चले जाने के चलते इमरजेंसी सेवाओं को सुचारू बनाए रखने के लिए अन्य चिकित्सकों की ड्यूटी इमरजेंसी में लगाई जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।