Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Realme P3 5G launched in india 6000mAh battery powerful processor AI touch AI motion control phone at just 14999 rupees

₹14,999 में आया 6000mAh बैटरी, AI टच, AI मोशन कंट्रोल वाला सबसे सस्ता वाटरप्रूफ गेमिंग फोन

रियलमी ने भारत में P सीरीज का लेटेस्ट स्मार्टफोन Realme P3 5G की सभी डिटेल को लीक कर दिया है। यह फोन 6000mAh की बड़ी बैटरी और सबसे सस्ता IP69 रेटिंग वाला फोन है। जानिए इसकी कीमत:

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानMon, 17 March 2025 03:50 PM
share Share
Follow Us on

प्रोडक्ट्स के सुझाव

Loading Suggestions...
Loading Suggestions...
Loading Suggestions...

रियलमी ने भारत में P सीरीज में कंपनी का लेटेस्ट स्मार्टफोन Realme P3 5G की सभी डिटेल को लीक कर दिया है। फोन 19 मार्च को खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। यह भारत का पहला फोन है जो स्नैपड्रैगन 6 जेन 4 SoC पर चलता है और इसमें 8GB तक रैम है। फोन में 6050mm² एयरोस्पेस-ग्रेड कूलिंग सिस्टम और BGMI के लिए 90fps सपोर्ट के साथ आता है। Realme के आने वाले किफ़ायती 5G स्मार्टफोन में धूल और पानी से बचाव के लिए IP69 रेटिंग होगी। जानिए Realme P3 5G की कीमत और ऑफर्स:

₹14,999 में आया 6000mAh बैटरी, AI टच, AI मोशन कंट्रोल वाला सबसे सस्ता वाटरप्रूफ गेमिंग फोन

Realme P3 5G की भारत में कीमत और ऑफर

अब लॉन्च से पहले, कंपनी ने पुष्टि की है कि भारत में Realme P3 5G के 6GB रैम + 128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 16,999 रुपये से शुरू होगी। इसके अतिरिक्त, Realme P3 5G के 8GB + 128GB और 8GB + 256GB कॉन्फ़िगरेशन की कीमत क्रमशः 17,999 रुपये और 19,999 रुपये होगी। Realme P3 5G के सभी वेरिएंट पर 2,000 रुपये का बैंक डिस्काउंट भी दे रहा है।

ये भी पढ़ें:दुनिया के सबसे पतले iPhone को लेकर हुआ खुलासा, फोन में नहीं होगा Charging Port
Realme P3 5G की कीमत

Realme P3 5G की 'अर्ली बर्ड सेल' 19 मार्च को शाम 06:00 बजे से 10:00 बजे IST के बीच शुरू होगी। यह फोन Realme P3 5G, realme।com, Flipkart और मेनलाइन रिटेलर्स के माध्यम से खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। Realme P3 5G नेबुला पिंक, कॉमेट ग्रे और स्पेस सिल्वर रंग में आएगा।

Realme P3 5G के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

Realme P3 5G में स्नैपड्रैगन 6 जेन 4 चिपसेट का इस्तेमाल किया जाएगा, जिसके बारे में कंपनी का दावा है कि यह 750,000 से ज़्यादा AnTuTu स्कोर देगा। फोन में 8GB तक रैम और 256GB तक एक्सपेंडेबल स्टोरेज होगी। इसमें 6,050mm2 VC कूलिंग सिस्टम भी होगा।

Loading Suggestions...

Realme एक बार चार्ज करने पर 17 घंटे से ज़्यादा के बैटरी बैकअप का भी टीज़र जारी किया है, जिसकी वजह फोन की 6000mAh की बड़ी बैटरी है जिसमें 45W वायर्ड फ़ास्ट चार्जिंग है। Realme P3 5G में 120Hz AMOLED डिस्प्ले होगा जिसकी पीक ब्राइटनेस 2,000 निट्स होगी। स्क्रीन में 1500Hz इंस्टेंट टच सैंपलिंग रेट होगा और BGMI में 90fps तक फ्रेम रेट मिलेगा।

Realme P3 5G में GT बूस्ट, AI अल्ट्रा टच कंट्रोल और AI मोशन कंट्रोल शामिल हैं। Realme के आने वाले किफ़ायती 5G स्मार्टफोन में धूल और पानी से बचाव के लिए IP69 रेटिंग होगी।

ये भी पढ़ें:144Hz की तगड़ी डिस्प्ले, ढेर सारे AI फीचर्स वाले Infinix Note 50 Pro+ की कीमत लीक

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।