Rudranath Festival Procession Begins with Devotees Chanting Bholenath Mantras रुद्रनाथ के लिए निकली डोली, कल खुलेंगे कपाट, Chamoli Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsChamoli NewsRudranath Festival Procession Begins with Devotees Chanting Bholenath Mantras

रुद्रनाथ के लिए निकली डोली, कल खुलेंगे कपाट

भगवान शिव के पंच केदारों में से एक रुद्रनाथ की उत्सव विग्रह डोली शुक्रवार को गोपेश्वर गोपीनाथ मंदिर से रवाना हुई। यह डोली शनिवार को रुद्रनाथ पहुंचेगी, जहाँ रविवार को भगवान रुद्रनाथ के कपाट खुलेंगे।...

Newswrap हिन्दुस्तान, चमोलीFri, 16 May 2025 03:46 PM
share Share
Follow Us on
रुद्रनाथ के लिए निकली डोली, कल खुलेंगे कपाट

भगवान शिव के पंच केदारों में एक रुद्रनाथ भगवान की उत्सव विग्रह डोली शुक्रवार को गोपेश्वर गोपीनाथ मंदिर स्थित अपनी गद्दी स्थल से रुद्रनाथ के लिए रवाना हो गई है। उत्सव विग्रह डोली शुक्रवार को रुद्रनाथ हिमालय यात्रा पथ के पुंग में विश्राम करेगी और शनिवार को रुद्रनाथ पहुंचेगी। रविवार को प्रातः ब्रह्म मुहुर्त में भगवान रुद्रनाथ के कपाट खुलेंगे। दो दिनों तक गोपेश्वर गोपीनाथ मंदिर परिसर में स्थित रुद्रनाथ शीतकालीन गद्दी स्थल पर पूजा के बाद शुक्रवार को भगवान रुद्रनाथ की उत्सव विग्रह डोली रुद्रनाथ के लिए रवाना हुई। रुद्रनाथ के लिए भगवान डोली के प्रस्थान से पूर्व हजारों की संख्या में शिव भक्त मंदिर परिसर से लेकर मंदिर मार्ग और डोली प्रस्थान पथ पर जुटे।

गद्दी स्थल पर पहुंच कर भगवान की पूजा अर्चना और दर्शन किए। उत्सव विग्रह डोली के प्रस्थान के अवसर पर साधु संत भारत के विभिन्न क्षेत्रों से जुटे। रुद्रनाथ की उत्सव विग्रह डोली की भव्य शोभायात्रा पुलिस सुरक्षा में निकली। बम-बम भोले के जयकारे गूंजे डोली प्रस्थान के अवसर पर गोपीनाथ मंदिर परिसर और संपूर्ण गोपेश्वर नगरी ''बम-बम भोले'', ''जय बाबा रुद्रनाथ'' और ''हर हर महादेव'' के_जयकारों से गूंज उठी। भारी संख्या में स्थानीय भक्त और श्रद्धालु इस अलौकिक और भक्तिमय क्षण के साक्षी बनने के लिए उमड़ पड़े। चारों ओर का वातावरण अत्यंत भक्तिमय और उल्लासपूर्ण था। इस बार रुद्रनाथ में पुजारी पंडित सुनील तिवारी होंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।