Israel massive destruction in Gaza 64 people have died Donald Trump West Asia tour timing इजरायल ने गाजा में फिर बरपाया कहर, 64 लोगों की मौत; ट्रंप के पश्चिम एशिया दौरे के वक्त हमले, International Hindi News - Hindustan
Hindi Newsविदेश न्यूज़Israel massive destruction in Gaza 64 people have died Donald Trump West Asia tour timing

इजरायल ने गाजा में फिर बरपाया कहर, 64 लोगों की मौत; ट्रंप के पश्चिम एशिया दौरे के वक्त हमले

इजरायल और गाजा के बीच युद्ध एक जटिल संघर्ष है, जो दशकों से चला आ रहा है। यह मुख्य रूप से इजरायल और हमास (गाजा को नियंत्रित करने वाली आतंकवादी संगठन) के बीच है। 7 अक्टूबर 2023 को हमास के आतंकी हमले में 1200 लोग मारे गए थे।

Niteesh Kumar भाषाFri, 16 May 2025 03:45 PM
share Share
Follow Us on
इजरायल ने गाजा में फिर बरपाया कहर, 64 लोगों की मौत; ट्रंप के पश्चिम एशिया दौरे के वक्त हमले

इजरायल ने गाजा में एक बार फिर से भारी तबाही मचाई है। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पश्चिम एशिया दौरे के समापन के दौरान शुक्रवार सुबह ये हमले किए गए। स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि गाजा में 64 लोगों की मौत हुई है। उन्होंने कहा कि 48 शव इंडोनेशियन अस्पताल में लाए गए और 16 शव नासेर अस्पताल ले जाए गए। दीर अल-बला के बाहरी इलाकों और खान यूनिस शहर में रातभर से लेकर शुक्रवार सुबह तक हमले किए गए। ये हमले ऐसे समय में हुए जब ट्रंप खाड़ी देशों के दौरे का समापन पर रहे हैं। हालांकि, उन्होंने इजराइल का दौरा नहीं किया।

ये भी पढ़ें:भारत बड़े पैमाने पर पानी निकालने वाला है, पाकिस्तान में इस प्रोजेक्ट पर मची दहशत
ये भी पढ़ें:पाक विदेश मंत्री का दावा- 18 मई तक ही बढ़ा सीजफायर, पाकिस्तान में अटकलों का दौर
ये भी पढ़ें:US से भेजे जाने वाले पैसे पर अब ट्रंप की बुरी नजर, 5% कर लगाने का प्लान क्या?

लोगों को उम्मीद थी कि उनके दौरे से युद्धविराम या मानवीय सहायता के रास्ते खुल सकते हैं। गाजा में इजराइल की नाकेबंदी का अब तीसरा महीना है। इजरायल की सेना ने इन हमलों पर कोई आधिकारिक टिप्पणी नहीं की है। गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले कुछ दिनों से जारी हमलों में 130 से अधिक लोग मारे जा चुके हैं। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू पहले ही कह चुके हैं कि हमास को खत्म करने के अपने लक्ष्य को पूरा करने के लिए वे गाजा में हमलों को और तेज करेंगे।

ट्रंप का पश्चिम एशिया का दौरा संपन्न

डोनाल्ड ट्रंप ने संयुक्त अरब अमीरात में कारोबारी दिग्गजों के लिए नाश्ते के आयोजन और अब्राहम समझौते के नाम पर रखे गए अंतरधार्मिक पूजा स्थल के दौरे के साथ पश्चिम एशिया के दौरे का समापन किया। समझौते के तहत संयुक्त अरब अमीरात और पश्चिम एशिया के कुछ अन्य देशों ने इजरायल को मान्यता दी। अब्राहमिक फैमिली हाउस की यात्रा के बाद ट्रंप अबू धाबी से रवाना हुए। राष्ट्रपति के तौर पद दूसरे कार्यकाल में ट्रंप अपनी पहली प्रमुख विदेश यात्रा के अंतिम चरण में गुरुवार को संयुक्त अरब अमीरात पहुंचे। उनके एयर फोर्स वन विमान की देश के हवाई क्षेत्र में लड़ाकू विमान ने अगुवाई की। यूएई के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान ने ट्रंप का स्वागत किया और बाद में वे शेख जायद ग्रैंड मस्जिद गए - जो दुनिया की सबसे बड़ी मस्जिदों में से एक है। उन्होंने अबू धाबी में राष्ट्रपति भवन में आयोजित राजकीय रात्रिभोज में भी भाग लिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।