प्रमुखों ने मुख्यमंत्री से मिल सौंपे अपने प्रस्ताव
Gangapar News - जसरा, हिन्दुस्तान संवाद। तीन विकास खंडों के ब्लॉक प्रमुखों ने प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ
तीन विकास खंडों के ब्लॉक प्रमुखों ने प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ से मिलकर क्षेत्र के विकास से संबंधित कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव सौंपे। जिस पर प्रदेश के मुखिया ने सभी कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर कराने का आश्वासन दिया। गुरुवार को प्रमुख जसरा अजीत सिंह उर्फ पप्पू छतहरा के साथ ही उरुवा प्रमुख प्रतिनिधि प्रदीप कुमार उर्फ पप्पू गौतम व बहरिया प्रमुख शशांक मिश्र ने लखनऊ में मुख्यमंत्री से मुलाकात कर क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराने के साथ ही अपना अपना प्रस्ताव भी सौंपा। जसरा प्रमुख अजीत सिंह ने जसरा में फ्लाई ओवर का निर्माण कार्य जल्द से जल्द कराये जाने का अनुरोध किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।