Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Tiger 3 vs Gadar 2 Box office Day 4 Starring Salman Khan Emraan Hashmi Katrina Kaif Sunny Deol

Tiger 3: सनी देओल की गदर 2 को टक्कर दे रही सलमान खान की टाइगर 3, जानें चार दिनों की कमाई

Tiger 3 Vs Gadar 2: सनी देओल की गदर 2 ने बॉक्स ऑफिस पर खूब गदर मचाया है। वहीं सलमान खान की टाइगर 3 को भी दर्शकों का अच्छा प्यार मिल रहा है। जानें चौथे दिन तक टाइगर 3 का कलेक्शन कितना हुआ।

Avinash Singh Pal लाइव हिन्दुस्तान, मुंबईThu, 16 Nov 2023 05:29 AM
share Share
Follow Us on

Tiger 3 Box office: सलमान खान,कटरीना कैफ और इमरान हाशमी स्टारर टाइगर 3 को दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। दिवाली पर रिलीज हुई फिल्म ने अभी तक तीनों ही दिन 40 करोड़ से ऊपर कमाई की है और दूसरे दिन कलेक्शन तो 60 करोड़ के करीब पहुंच गया था। हालांकि चौथे दिन फिल्म का कलेक्शन धड़ाम हुआ है और तीसरे दिन के मुकाबले करीब आधा ही रह गया है। हालांकि गिरती कमाई के बाद भी टाइगर 3, सनी देओल की सुपरहिट फिल्म गदर 2 को टक्कर दे रही है। जानें टाइगर 3 की चार दिनों की कमाई और गदर 2 का भी कलेक्शन...

कितना हुआ टाइगर  3 का कलेक्शन
सलमान खान की फिल्म टाइगर 3 का कलेक्शन बीते दिन धड़ाम हो गया है। आम फिल्मों के मुकाबले ये काफी अच्छा है लेकिन खुद के ही तीसरे दिन की कमाई के मुकाबले में ये आधा ही रह गया है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने सभी भाषाओं में मिलाकर तीन दिनों में 147.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया, जबकि चौथे दिन ये कमाई सिर्फ 22 करोड़ रुपये रह गई। यानी फिल्म की कुल कमाई करीब 169.50 करोड़ रुपये हो गई है। हालांकि ये अर्ली मीडिया रिपोर्ट है और आधिकारिक आंकड़े थोड़ा बहुत ऊपर-नीचे हो सकते हैं।

पहला दिन: 44.5 करोड़ रुपये
दूसरा दिन: 59 करोड़ रुपये
तीसरा दिन: 44 करोड़ रुपये
चौथा दिन: 22 करोड़ रुपये (अर्ली एस्टीमेट)

गदर 2 को दे रही है टक्कर
फिल्म टाइगर 3, कमाई में अभी तक गदर 2 को टक्कर देती दिख रही है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, गदर 2 ने पहले दिन 40.1 करोड़ रुपये, दूसरे दिन 43.08 करोड़ रुपये, तीसरे दिन 51.7 करोड़ रुपये और चौथे दिन 38.7 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। यानी फिल्म का चार दिन में कुल कलेक्शन 174.3 करोड़ रुपये था।

स्पाई यूनिवर्स की अगली फिल्म है वॉर 2
बता दें कि यशराज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स धीरे-धीरे बढ़ता जा रहा है।जहां पहले पठान में टाइगर बनकर सलमान खान का कैमियो दिखा तो वहीं अब टाइगर 3 में पठान बनकर शाहरुख खान ने जलवा बिखेरा। यहीं नहीं फिल्म का आखिर में ऋतिक रोशन का एक्सटेंटिड प्रोमो नजर आया, जिससे वॉर 2 की हिंट मिली। वॉर में ऋतिक, कबीर के रोल में दिखेंगे, जबकि विलेन के रोल में जूनियर एनटीआर नजर आएंगे।
 

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें