श्रमिकों की पहले सप्ताह तक वेतन भुगतान की मांग
उत्तराखंड परिवहन निगम एससी एसटी श्रमिक संघ की बैठक में नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। श्रमिकों ने वेतन का भुगतान, बस बेड़ा बढ़ाने और अन्य समस्याओं का समाधान करने की मांग की। चुनाव में राजेंद्र प्रसाद...

उत्तराखंड परिवहन निगम एससी एसटी श्रमिक संघ की रविवार को बैठक हुई। इसमें संगठन की नई कार्यकारिणी का गठन हुआ। श्रमिकों ने पहले सप्ताह तक वेतन के भुगतान समेत अन्य समस्याओं के निदान की मांग की। रविवार को हुई बैठक में श्रमिकों ने विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की। मासिक वेतन का माह के प्रथम सप्ताह तक भुगतान करने, बस बेड़ा बढ़ाने, वाहनों का संचालन समय सारिणी से करवाने, मेंटीनेंस समय से करवाने, सात फीसदी महंगाई भत्ता का भुगतान, वेतन में एचआए लगाने आदि की मांग की। यहां हुए चुनावों में राजेंद्र प्रसाद को शाखा अध्यक्ष, देवेंद्र कुमार व शंकर ग्वासीकोटी को उपाध्यक्ष, गणेश सिंह को मंत्री, किशोर लाल व कैलाश चंद्र को सयुंक्त मंत्री, भरत कुमार को संगठन मंत्री, नवीन चंद्र को कोषाध्यक्ष व मदनलाल, राजेंद्र प्रसाद, संतोष कुमार, संजय कुमार, नंद किशोर, सुभाष चंद्र आर्य, प्रदीप कुमार, देवीराम, विष्णु प्रसाद को कार्यकारिणी सदस्य चुना गया। यहां चुनाव अधिकारी जीवन चंद्र आर्य, सह चुनाव अधिकारी पूरन राम, अम्बी राम, हरीश कुमार, राजेंद्र प्रसाद, आनंद प्रसाद आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।