पेंशन रिवीजन का प्रस्ताव हटाने का पूर्व सैनिकों ने किया विरोध
Prayagraj News - प्रयागराज में पूर्व सैनिकों ने आठवें वेतन आयोग से पेंशन रिवीजन का प्रस्ताव हटाने का विरोध किया। तपोवन पार्क में हुई बैठक में सभी ने इसे अवैधानिक करार दिया। पूर्व सूबेदार ईश्वर चंद्र तिवारी ने कहा कि...

प्रयागराज, प्रमुख संवाददाता। आठवें वेतन आयोग से पेंशन रिवीजन का प्रस्ताव हटाने का पूर्व सैनिकों ने विरोध किया है। पूर्व सैनिकों ने पेंशन और अन्य मु्द्दों पर रविवार को पोनप्पा रोड किनारे तपोवन पार्क में बैठक की। वीर सेनानी पूर्व सैनिक कल्याण समिति के बैनरतले हुई बैठक में सभी ने एक सुर में पेंशन रिवीजन को हटाने की योजना को अवैधानिक करार दिया।
पूर्व सूबेदार ईश्वर चंद्र तिवारी ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि पेंशनरों की मांगें प्रधानमंत्री, रक्षामंत्री और वित्तमंत्री को भेजी जाती हैं। केंद्र सरकार पूर्व सैनिकों की मांगों को गंभीरता से लेती है। आठवें वेतन आयोग में पेंशन रिवीजन भी शामिल करने की मांग केंद्र सरकार से करेंगे। अन्य वक्ताओं ने कहा कि देश की वित्तमंत्री ने अनुपूरक बजट के दौरान पेंशन रिवीजन को बाहर कर आठवें वेतन आयोग का प्रस्ताव पास करा लिया। इससे पहले समिति के अध्यक्ष श्याम सुंदर सिंह पटेल ने बैठक के शुरू में चर्चा के बिंदुओं को सभी के सामने रखा। कई वक्ताओं ने एकबार फिर पूर्व सैनिकों के लिए टोल टैक्स और गृहकर माफ करने की मांग की। बैठक में जी यादव, मुकेश मिश्रा, मंसूर हसन, नरेंद्र तिवारी, हीरालाल, प्यारेलाल, वीरेंद्र कुमार सिंह, प्रमोद कुमार सिंह ,प्रेम चंद्र आदि ने विचार रखे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।