पशु क्रूरता अधिनियम में पांच के खिलाफ केस दर्ज
कुंडा थाना पुलिस ने एक छोटा हाथी व एक पिकअप से गौवंशीय पशुओं को क्रूरतापूर्वक परिवहन करने के मामले में पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

काशीपुर, संवाददाता। कुंडा थाना पुलिस ने एक छोटा हाथी वाहन व एक पिकअप से गोवंशीय पशुओं को क्रूरतापूर्वक परिवहन करने के मामले में पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया। जसपुर निवासी संजीव ने कुंडा थाना पुलिस को सूचना दी। कहा कि जसपुर से काशीपुर को एक छोटा हाथी वाहन में तीन पांच गोवंशीय पशुओं को भरा गया है। जिसमें दो व्यक्ति सवार हैं। पुलिस ने टोल प्लाजा पर वाहन रोककर पशुओं के बारे में पूछने पर चालक ने बताया कि वह पशुओं को खरीदकर ला रहे हैं। कुंडा पुलिस ने तहरीर के आधार पर दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उन्होंने अपना नाम नौशाद पुत्र दिलशाद व दूसरे ने अपना नाम राजा पुत्र पप्पू निवासीगण खतौली, मुजफ्फरनगर बताया। वहीं दूसरे मामले में मसवासी, रामपुर निवासी अर्जुन गुप्ता पुत्र मनोज कुमार गुप्ता ने कुंडा पुलिस को सूचना दी। बताया कि कुंडा चैराहे के सामने जीरो प्वाइंट बाजपुर हाईवे पर एक पिकअप वाहन में चार गोवंशीय पशु व एक भैंस को ठूंस-ठूंस कर भरा गया है। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने वाहन को कब्जे में ले लिया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर रामपुर के बिलासपुर निवासी अमित पुत्र रूपराम, जसपुर निवासी इंसाफ अली पुत्र हसरत अली व फौसाद अली पुत्र इसरार हुसैन के खिलाफ पशु क्रुरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने पांचों आरोपियों का चालान कर कोर्ट में पेश किया। जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।