Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़gadar 2 actor sunny deol cried at 54th International Film Festival of India after raj kumar santoshi statement about him

IFFI 2023: फिल्म फेस्टिवल में ऐसा क्या हुआ कि रोने लगे सनी देओल, बोले- आज यहां...

IFFI 2023: सनी देओल जब इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में पहुंचे तो इमोशनल हो गए। उनके साथ काम कर चुके डायरेक्टर्स ने सनी के संघर्ष के बारे में बात की। राज कुमार संतोषी ने कुछ ऐसा कहा कि सनी रो पड़े।

Kajal Sharma लाइव हिंदुस्तान, मुंबईWed, 22 Nov 2023 09:59 AM
share Share
Follow Us on

सनी देओल के लिए साल 2023 काफी अच्छा रहा। उनकी फिल्म गदर 2 ब्लॉकबस्टर रही। 54वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में जब सनी गोवा पहुंचे तो इमोशनल हो गए। सनी ने फिल्म इंडस्ट्री में अपनी जर्नी और संघर्ष के दिनों की बात की। इत्तेफाक की बात है कि सनी का संघर्ष गदर के बाद शुरू हुआ और अब गदर 2 के बाद उनकी किस्मत पलट गई। वहां मौजूद राज कुमार संतोषी ने कहा कि उन्हें लगता है कि सनी देओल के टैलेंट की कद्र नहीं की गई। 

बोले-बहुत इमोशनल हो जाता हूं
सनी देओल के फिल्म फेस्टिवल में इमोशनल थे। उन्होंने इसे अपनी कमजोरी बताया। राहुल रवैल ने सनी से उनकी जर्नी और जाने-माने डायरेक्टर्स के साथ काम करने के बारे में पूछा। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, सनी देओल बोले, मैं बहुत लकी रहा हूं। मैं बस बहुत इमोशनल हो जाता हूं, ये मेरी समस्या है। 

नहीं मानी हार
सनी बोले, मैं बहुत भाग्यशाली हूं। मैंने राहुल रवैल के साथ शुरुआत की। उन्होंने मुझे खूबसूरत फिल्में दीं। कुछ चलीं, कुछ नहीं चलीं। लेकिन आज भी लोग वो फिल्में याद करते हैं। मैं यहां अपनी फिल्मों के बदौलत ही खड़ा हूं। गदर जबरदस्त हिट थी। इसके बाद ही मेरा स्ट्रगल पीरियड शुरू हुआ। फिर भी बीच में कुछ फिल्में कीं। 20 साल का गैप हो गया था लेकिन मैंने हार नहीं मानी। मैं आगे बढ़ता रहा। 

रो पड़े सनी
सनी बोले, मैं फिल्मों में आया क्योंकि मैं एक्टर बनना चाहता था न कि स्टार। मैंने अपने पिता की फिल्में देखी हैं और मैं भी उनकी तरह अलग-अलग फिल्में करना चाहता था। वहां मौजूद राज कुमार संतोषी बोले, मुझे लगता है कि इंडस्ट्री ने सनी के टैलेंट के साथ न्याय नहीं किया। लेकिन ईश्वर ने कर दिया। यह सुनकर सनी देओल रो पड़े। 

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें