दिल्ली पुलिस के मालखाने में आग, 345 वाहन जलकर खाक
उत्तर पूर्वी दिल्ली के खजूरी खास स्थित पुलिस मालखाने में रविवार तड़के भीषण आग लग गई। आग में 260 दोपहिया और 85 चारपहिया वाहन जलकर खाक हो गए। दमकल विभाग ने दो घंटे की मेहनत के बाद आग पर काबू पाया।...

--- वाहनों में 260 दोपहिया व 85 चारपहिया वाहन शामिल नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता।
उत्तर पूर्वी दिल्ली के खजूरी खास स्थित दिल्ली पुलिस के वजीराबाद ट्रेनिंग सेंटर में बने मालखाने में रविवार तड़के भीषण आग लग गई। आग की चपेट में आने से 260 दोपहिया व 85 चारपहिया वाहन जलकर खाक हो गए। सूचना के बाद मौके पर दमकल की सात गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंची टीम ने करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया और इसके बाद काफी देर तक कूलिंग का काम किया गया। इसके अलावा सर्च ऑपरेशन भी चलाया गया। गनीमत यह रही कि मालखाने में कोई शख्स मौजूद नहीं था और किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। फिलहाल पुलिस मालखाने में आग लगने के कारणों की पुलिस जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि मालखाने के जिस हिस्से में आग लगी थी, वहां दक्षिणी जिला पुलिस के वाहन खड़े किए जाते हैं।
दमकल विभाग की ओर से मिली सूचना के अनुसार, टीम को रविवार तड़के 4.32 बजे दिल्ली पुलिस के वजीराबाद पुलिस ट्रेनिंग स्कूल के पीछे स्थित मालखाने में आग लगने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही दमकल की एक के बाद एक कुल सात गाड़ियों को मौके पर आग बुझाने के लिए भेजा गया। हालांकि आग ने मालखाने में खड़ी गाड़ियों को चपेट में लेते हुए तब तब विकराल रूप ले लिया था। दमकल की टीम ने तत्काल राहत बचाव कार्य शुरू किया। दमकल की टीम ने करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद तड़के करीब 6.20 बजे तक आग पर पूरी तरह काबू पा लिया। हालांकि इस बाद कई घंटों तक कूलिंग का काम किया और पूरे मालखाने में सर्च ऑपरेशन चलाया गया। बाद में जांच में पता चला कि आग की चपेट में आने से कुल 345 वाहन जलकर खाक हो चुके हैं जिनमें 85 चारपहिया वाहन शामिल हैं। हालांकि मालखाने में आग कैसे लगी, इस बात की पुष्टि अभी तक नहीं हो सकी है। फिलहाल पुलिस आग लगने के कारणों की जांच कर रही है।
मालखाने में पहले भी लग चुकी है आग
30 मई, 2024 --- खजूरी खास स्थित पुलिस मालखाने में आग लगने के बाद उसकी चपेट में आने से 300 से ज्यादा वाहन जलकर खाक हो गए थे।
05 मई, 2024 --- द्वारका सेक्टर नौ स्थित दिल्ली पुलिस व दिल्ली यातायात पुलिस के मालखाने में आग लगने से 150 वाहन जलकर खाक हो गए थे।
29 जनवरी, 2024 --- खजूरी खास स्थित पुलिस मालखाने में आग लगने के बाद उसकी चपेट में आने से 450 वाहन जलकर खाक हो गए थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।