Hindi NewsNcr NewsGhaziabad NewsCelebration of Ram Navami Worship of Goddess Siddhidatri and Community Feasts in Ghaziabad

श्रद्धालुओं ने कंजक पूजन के साथ व्रत का समापन किया

गाजियाबाद में रामनवमी के अंतिम दिन मां सिद्धिदात्री की पूजा की गई। श्रद्धालुओं ने कंजक भोज आयोजित कर कन्याओं को गिफ्ट और दक्षिणा दी। मंदिरों में राम चरित्र मानस और सुंदरकांड का पाठ हुआ। शहर भर में...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादSun, 6 April 2025 06:03 PM
share Share
Follow Us on
श्रद्धालुओं ने कंजक पूजन के साथ व्रत का समापन किया

गाजियाबाद, संवाददाता। नवरात्र के अंतिम दिन रविवार को मां सिद्धिदात्री की पूजा की गई। रामनवमी पर श्रद्धालुओं ने घरों में कंजक भोज कराकर व्रत का उद्यापन किया। कंजक भोज में श्रद्धालुओं ने कन्याओं को गिफ्ट और दक्षिणा दिए। रविवार को मंदिरों में राम चरित्र मानस और सुंदरकांड पाठ का आयोजन हुआ। शहर में जगह-जगह भंडारा लगाकर प्रसाद का वितरण किया गया। रामनवमी पर रिववार को श्रद्धालुओं ने मां सिद्धिदात्री की पूजा के साथ अपने व्रतों का समापन किया और कंजकों को भोजन कराया और उन्हें दक्षिणा देकर विदा किया। इसके अलावा श्रीदूधेश्वरनाथ मंदिर एवं देवी मंदिर में कन्या पूजन किया गया। देवी मंदिर के महंत गिरिशा नन्द गिरि महाराज ने मां सिद्धिदात्री की पूजा अर्चना के बाद छोटी कन्याओं को बुलाया और विधि विधान से पूजा कर उन्हें प्रसाद परोसा। इसी तरह श्री दूधेश्वर नाथ मंदिर में भंडारे का आयोजन कर कन्या पूजन किया। इस दौरान यज्ञ का आयोजन किया गया। जिसमें यज्ञ में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने यज्ञ में आहुति दी।

भगवान की शोभायात्रा निकाली

श्री सुल्लामल रामलीला कमेटी ने रामनवमी पर हापुड़ रोड स्थित मीनामल की धर्मशाला में सुंदर कांड के पाठ का आयोजन किया। दोपहर 12 बजे राम जन्मोत्सव के बाद भंडारे का आयोजन किया गया। दोपहर बाद भगवान श्री राम की शोभायात्रा निकाली। शोभायात्रा मीनामल की धर्मशाला से शुरू होकर हापुड़ रोड से शुरू होकर दिल्ली गेट होते हुए चौपला मंदिर, अनाज मंडी, घंटाघर से रामलीला मैदान पर समाप्त हुई। शोभायात्रा में भगवान राम से जुड़ी झांकियां, बैंड, नपीरी शामिल रहे। शोभायात्रा का बाजार पर जगह-जगह स्वागत और भगवान राम की आरती की गई। इस दौरान कमेटी अध्यक्ष अजय बंसल, सुधीर गोयल, नरेश अग्रवाल, संजीव मित्तल, अनिल चौधरी, प्रदीप मित्तलम रविंद्र मित्तल आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।

भंडारे का आयोजन

रामनवमी पर शहर में जगह-जगह भंडारों का आयोजन किया गया। गाजियाबाद के आरडीसी, गांधीनगर, राजनगर, संजय नगर सेक्टर 23, शास्त्री नगर, नेहरू नगर, कवि नगर, गोविंदपुरम, चिरंजीव विहार, डासना गेट, नवयुग मार्केट आदि इलाकों के मंदिरों और मुख्य मार्गों पर श्रद्धालुओं ने भंडारे लगाकर प्रसाद वितरण किया और भगवान श्री राम का जन्मोत्सव मनाया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें