Animal Movie Advance booking box office Starring Ranbir kapoor compare with Shah Rukh Khan Jawan Pathaan Salman Khan Tiger 3 Sunny Deol gadar 2 Animal: एडवांस बुकिंग में गदर 2-टाइगर 3 को एनिमल ने दी मात, शाहरुख से पीछे रह गए रणबीर, देखें आंकड़े, Entertainment Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Animal Movie Advance booking box office Starring Ranbir kapoor compare with Shah Rukh Khan Jawan Pathaan Salman Khan Tiger 3 Sunny Deol gadar 2

Animal: एडवांस बुकिंग में गदर 2-टाइगर 3 को एनिमल ने दी मात, शाहरुख से पीछे रह गए रणबीर, देखें आंकड़े

Animal Movie Advance Booking Box office: रणबीर कपूर की एनिमल ने सिनेमाघरों में दस्तक दे दी है। फिल्म की एडवांस बुकिंग कड़क है और सलमान खान की टाइगर 3 और सनी देओल की गदर 2 को मात दे चुकी है।

Avinash Singh लाइव हिन्दुस्तान, मुंबईFri, 1 Dec 2023 06:56 AM
share Share
Follow Us on
Animal: एडवांस बुकिंग में गदर 2-टाइगर 3 को एनिमल ने दी मात, शाहरुख से पीछे रह गए रणबीर, देखें आंकड़े

Animal Movie Advance booking: आखिरकार सिनेमाघरों में एनिमल ने दस्तक दे दी है। फिल्म का लंबे वक्त से दर्शकों को इंतजार था। रणबीर कपूर, रश्मिका मंदाना, बॉबी देओल और अनिल कपूर स्टारर एनिमल का निर्देशन संदीप रेड्डी वांगा ने किया है। फिल्म को लेकर दर्शकों में जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है और एडवांस बुकिंग रिपोर्ट में एक्साइटमेंट देखा जा सकता है। साल 2023 की तीसरी सबसे ज्यादा एडवांस बुकिंग वाली हिंदी फिल्म का रिकॉर्ड एनिमल के नाम हो गया है। देखें रिपोर्ट...

एनिमल की ओपनिंग डे एडवांस बुकिंग रिपोर्ट...
एनिमल एक पैन इंडिया फिल्म है, जिसको लेकर तगड़ा क्रेज देखने को मिल रहा है।  एनिमल में रणबीर के साथ ही अनिल कपूर, बॉबी देओल और रश्मिका मंदाना प्रमुख किरदारों में हैं। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म के अभी तक कुल 1352578 टिकट बुक हो चुके हैं, जिससे 33.97 करोड़ रुपये की कमाई हो गई है। नीचे देखें भाषाओं के हिसाब से टिकट की बुकिंग..

हिन्दी: 1030119 टिकट; करीब 29 करोड़ रुपये कलेक्शन
तेलुगू: 306355 टिकट; करीब साढ़े चार करोड़ रुपये कलेक्शन
तमिल: 14391 टिकट; करीब डेढ़ करोड़ रुपये कलेक्शन
कन्नड़: 1673 टिकट; करीब 22 लाख रुपये कलेक्शन
मलयालम: 40 टिकट; करीब 8 हजार रुपये कलेक्शन

एनिमल की कुल एडवांस बुकिंग रिपोर्ट...
सैकनिल्क ने अपनी एक दूसरी रिपोर्ट में फिल्म के अभी तक की कुल एडवांस बुकिंग का भी डाटा शेयर किया है। इस रिपोर्ट में शुरुआती तीन दिन के साथ ही बाकी दिनों का भी कुल एडवांस बुकिंग डाटा है। रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म की कुल एडवांस बुकिंग अभी तक 57.61 करोड़ रुपये की हो गई है, जो 2.35 मिलियन टिकट बिकने से हुई है।

पहला दिन: 33.97 करोड़ रुपये (1.35 मिलिय टिकट)
दूसरा दिन: 13.20 करोड़ रुपये ( 4 लाख 68 हजार टिकट)
तीसरा दिन: 8.13 करोड़ रुपये (3 लाख 15 हजार टिकट)
अन्य दिन: 2.31 करोड़ रुपये (2 लाख 14 हजार टिकट)

टॉप 5 हिंदी फिल्मों की एडवांस बुकिंग...
साल 2023 हिंदी सिनेमा के लिए काफी अच्छा साबित रहा है। जिस में शाहरुख खान की पठान और जवान के साथ ही सनी देओल की गदर 2 शामिल रही। वहीं कई अन्य फिल्मों ने भी अच्छा कलेक्शन किया है। सैकनिल्क ने 2023 की सबसे अधिक ओपनिंग डे पर एडवांस बुकिंग वाली फिल्मों की भी लिस्ट शेयर की है। एक नजर टॉप 5 पर...

जवान: 37.24 करोड़ रुपये
पठान: 31.26 करोड़ रुपये
एनिमल: 29.26 करोड़ रुपये
टाइगर 3: 22.48 करोड़ रुपये
गदर 2: 17.6 करोड़ रुपये
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।