Supreme Court Orders Investigation of Glass Units in Firozabad for Pollution Violations पीसीबी की जांच के घेरे में आई कांच नगरी की पांच दर्जन इकाइयां, Firozabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsFirozabad NewsSupreme Court Orders Investigation of Glass Units in Firozabad for Pollution Violations

पीसीबी की जांच के घेरे में आई कांच नगरी की पांच दर्जन इकाइयां

Firozabad News - सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने फिरोजाबाद में 60 कांच इकाइयों की जांच के लिए एक कमेटी गठित की है। यह कमेटी उद्योग जनित वायु प्रदूषण और अन्य मुद्दों की जांच करेगी। कमेटी...

Newswrap हिन्दुस्तान, फिरोजाबादSun, 18 May 2025 03:01 AM
share Share
Follow Us on
पीसीबी की जांच के घेरे में आई कांच नगरी की पांच दर्जन इकाइयां

फिरोजाबाद। सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड कांच नगरी में क्षमता विस्तार की आरोपी पांच दर्जन कांच इकाइयों की जांच पड़ताल करेगा। जिसके लिए पीसीबी मुख्यालय ने एक कमेटी गठित कर दी है। यह कमेटी कांच कारखाने में जाकर उद्योग जनित वायु प्रदूषण सहित विभिन्न बिंदुओं पर जांच करेगी। बताते चलें कि सुप्रीम कोर्ट में शहर की 60 कांच इकाइयों के विरुद्ध आगरा के उद्यमी अरुण कुमार गुप्ता द्वारा याचिका दायर की गई है। याचिका पर सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने 22 अप्रैल 2025 को संबंधित कांच इकाइयों की स्थलीय जांच कराए जाने के आदेश पारित किए थे।

अदालत द्वारा उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को क्षमता विस्तार की आरोपी 60 कांच इकाइयों में वायु प्रदूषण की वर्तमान स्थिति और वायु प्रदूषण उत्पन्न करने वाले कारकों की जांच किए जाने के निर्देश दिए थे। अदालत के आदेश के क्रम में क्षमता विस्तार की आरोपी शहर की पांच दर्जन कांच इकाइयां पीसीबी की जांच के घेरे में आ गई है। इसी क्रम में पीसीबी मुख्यालय द्वारा हाल ही में एक जांच कमेटी गठित की गई है। इस कमेटी में कमेटी में फिरोजाबाद के अलावा आगरा एवं अलीगढ़ के विभागीय अधिकारी शामिल किए हैं। बोर्ड मुख्यालय के मुख्य पर्यावरण अधिकारी राम गोपाल ने आदेश जारी कर कमेटी को 15 दिन के अंदर संबद्ध इकाइयों का स्थल निरीक्षण कर अपनी रिपोर्ट क्षेत्रीय अधिकारी फिरोजाबाद के माध्यम से बोर्ड मुख्यालय को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। कमेटी में शामिल किए यह अधिकारी उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड मुख्यालय द्वारा गठित की गई कमेटी में विभाग के तीन अधिकारियों को शामिल किया है। जिसमें क्षेत्रीय कार्यालय फिरोजाबाद की अवर अभियंता अमनदीप, क्षेत्रीय अधिकारी कार्यालय आगरा के वैज्ञानिक सहायक विमलेश कुमार एवं क्षेत्रीय कार्यालय अलीगढ़ के सहायक पर्यावरण अभियंता अजय कुमार कुशवाहा को शामिल किया है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुपालन में फिरोजाबाद की 60 कांच इकाइयों की जांच की जानी है। जिसको लेकर बोर्ड मुख्यालय द्वारा कमेटी का गठन कर दिया है। यह कमेटी इकाइयों के क्षमता विस्तार एवं वायु प्रदूषण से संबंधित जांच मौके पर जाकर करेगी। मुख्यालय का आदेश प्राप्त हो गया है। इन इकाइयों की जांच शीघ्रता से शुरू की जाएगी। राजेंद्र प्रसाद, क्षेत्रीय अधिकारी, उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।