Heat Wave Alert Sudden Weather Change Brings Relief in Aligarh आंधी-बूंदाबांदी ने बदला मौसम का मिजाज , Aligarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAligarh NewsHeat Wave Alert Sudden Weather Change Brings Relief in Aligarh

आंधी-बूंदाबांदी ने बदला मौसम का मिजाज

Aligarh News - आंधी-बूंदाबांदी ने बदला मौसम का मिजाज दिन में लू के थपेड़ों ने लोगों को

Newswrap हिन्दुस्तान, अलीगढ़Sun, 18 May 2025 03:02 AM
share Share
Follow Us on
आंधी-बूंदाबांदी ने बदला मौसम का मिजाज

आंधी-बूंदाबांदी ने बदला मौसम का मिजाज दिन में लू के थपेड़ों ने लोगों को सताया, रविवार को भी हीट वेव की चेतावनी फोटो.... अलीगढ़, संवाददाता। शनिवार को शहर वासियों को दिन भर झुलसाती धूप और लू की लपटों से जूझना पड़ा। लेकिन शाम होते-होते मौसम ने राहत भरा मोड़ लिया। तेज धूलभरी आंधी और हल्की बूंदाबांदी ने तपती जिंदगी में ठंडी सांसें भर दीं। अचानक आए इस मौसम के बदलाव ने लोगों को कुछ पल सुकून के दिए। शनिवार को जिले का अधिकतम तापमान 41.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जो सामान्य से एक डिग्री अधिक रहा। न्यूनतम तापमान 27.4 डिग्री सेल्सियस रहा।

जो सामान्य से 2.3 डिग्री ज्यादा था। सुबह आठ बजे से ही सूरज के तल्ख तेवर दिखने लगे थे। दोपहर 12 बजे के बाद लू ने जैसे शहर को अपनी गिरफ्त में ले लिया। शहर की सड़कों पर गर्मी का असर साफ नजर आया। दोपहर होते-होते बाजारों में रौनक कम हो गई। रेलवे रोड, सेंटर प्वाइंट, रामघाट रोड जैसे इलाकों में आवाजाही थम सी गई। लोग घरों में कैद हो गए। करीब तीन बजे मौसम ने करवट ली। तेज धूलभरी आंधी चली, जिसने कई जगहों पर टिन शेड, बैनर और तिरपाल उड़ा दिए। कुछ देर बाद हल्की बूंदाबांदी शुरू हुई, जिसने गर्मी से जूझते लोगों को थोड़ी राहत दी। शाम के बाद मौसम खुशनुमा हो गया। जिससे वातावरण में ताजगी सी फैल गई। हालांकि मौसम विभाग ने रविवार को फिर हीट वेव की चेतावनी जारी की है। विशेषज्ञों ने लोगों को दिन में गैर जरूरी बाहर निकलने से बचने की सलाह दी है। मौसम विभाग के अनुसार रविवार को आसमान साफ रहने की संभावना है। लेकिन दिन में गर्म हवाएं चलेंगी। हीट वेव की स्थिति फिर बन सकती है। ऐसे में बच्चों और बुजुर्गों को विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।