Unnao Police Targets Over 700 POS Agents in Cyber Fraud Crackdown पुलिस के राडार पर जिले के 700 पीओएस एजेंट, Unnao Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsUnnao NewsUnnao Police Targets Over 700 POS Agents in Cyber Fraud Crackdown

पुलिस के राडार पर जिले के 700 पीओएस एजेंट

Unnao News - उन्नाव में साइबर फ्रॉड से जुड़े मामलों में पुलिस ने 700 से अधिक पीओएस एजेंटों को अपने राडार पर ले लिया है। सीबीआई की कार्रवाई के बाद, पुलिस फर्जी कनेक्शन के लिए उपयोग में लाए गए सिम कार्ड और बैंक खातों...

Newswrap हिन्दुस्तान, उन्नावSun, 18 May 2025 03:00 AM
share Share
Follow Us on
पुलिस के राडार पर जिले के 700 पीओएस एजेंट

उन्नाव। साइबर फ्रॉड से जुड़े मामलों में पुलिस अलर्ट मोड पर आ गई है। हाल ही में सीबीआई द्वारा की गई कार्रवाई के बाद अब जिले में पुलिस ने 700 से अधिक पीओएस एजेंट को अपने राडार पर ले लिया है। पुलिस तीन सौ से अधिक सिम कार्ड और आईएमईआई नंबर को ब्लाक करने के साथ बैंक खातों की भी जांच कर रही है। एसपी दीपक भूकर ने बताया कि, “साइबर क्राइम थाना और साइबर हेड क्वॉर्टर से प्राप्त इनपुट के आधार पर जिले में ऐसे सिम कार्ड व एजेंट्स की पहचान की गई है। जिनके माध्यम से फर्जी कनेक्शन जारी किए गए।

यह सिम कार्ड विभिन्न साइबर अपराधों जैसे फर्जी कॉल, फिशिंग, ओटीपी धोखाधड़ी, वॉट्सऐप हैकिंग व बैंकिंग फ्रॉड में प्रयुक्त हुए हैं।” उन्होंने बताया कि, “साइबर क्राइम पोर्टल पर दर्ज की गई शिकायतों और तकनीकी विश्लेषण के आधार पर अब तक 700 से अधिक पीओएस एजेंट्स की पहचान की गई है। जिनसे पुलिस विभिन्न थानों के माध्यम से सत्यापन करवा रही है। एजेंट्स दोषी पाए जाएंगे, तो अब उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने 170 बैंक खातों की भी पहचान की है, जो साइबर अपराधों में प्रयोग किए गए हैं। इनका उपयोग फर्जी लेनदेन के लिए किया गया है। इन खातों का भी सत्यापन किया जा रहा है, और जल्द ही इनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। उन्नाव पुलिस ने मोबाइल कंपनियों और बैंकों से भी सहयोग मांगा है ताकि इस तरह के अपराधों की जड़ तक पहुंचा जा सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।