हाय रे किस्मत! रोहित शर्मा सेमीफाइनल में भी हार गए टॉस, अनचाहे रिकॉर्ड की दहलीज पर भारतीय कप्तान
- IND vs AUS Semifinal Toss: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में भी टॉस हार गए। वह एक अनचाहे रिकॉर्ड की दहलीज पर पहुंच गए हैं।

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की किस्मत लगातार धोखा दे रही है। उनका वनडे में टॉस हारने का सिलसिला खत्म होने का नाम नहीं ले रहा। रोहित ने मंगलवार को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल में भी टॉस गंवा दिया। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने दुबई के मैदान पर टॉस जीतकर भारत को पहले गेंदबाजी का न्योता दिया। रोहित ने वनडे क्रिकेट में लगातार 11वीं बार और भारत ने 14वीं बार टॉस गंवाया है।
रोहित वनडे में लगातार सबसे ज्यादा टॉस हारने कप्तानों की लिस्ट में संयुक्त रूप से दूसरे पायदान पर पहुंच गए हैं। नीदरलैंड के पूर्व कप्तान पीटर बोरेन ने भी लगातार 11 बार टॉस गंवाया था। वहीं, रोहित अनचाहा रिकॉर्ड बनाने की दहलीज पर पहुंच चुके हैं। दरअसल, वनडे में लगातार सबसे ज्यादा टॉस हारने वाले का रिकॉर्ड ब्रायन लारा के नाम दर्ज है। वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान ने 12 बार टॉस गंवाया था, जिससे रोहित ज्यादा दूर नहीं।
वनडे में लगातार सबसे ज्यादा टॉस हारने वाले कप्तान
12 - ब्रायन लारा (वेस्टइंडीज, अक्टूबर 1998 से मई 1999)
11 - पीटर बोरेन (नीदरलैंड, मार्च 2011 से अगस्त 2013)
11 - रोहित शर्मा (भारत, नवंबर 2023 से मार्च 2025)
भारत ने सेमीफाइनल के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है। रोहित ने टॉस के बाद कहा, ''मैं, दोनों ही काम (पहले गेंदबाजी और पहले बल्लेबाज) के लिए तैयार था। जब आप उलझन में होते हैं तो टॉस हारना बेहतर होता है। हमने यहां तीन मैच खेले हैं और हर बार कुछ अलग था। आप वास्तव में यह नहीं कह सकते कि पिच किस तरह से बर्ताव करेगी। पिच अपना स्वभाव बदलती रहती है। आपको अच्छा क्रिकेट खेलना होता है और हम इसी पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। हमने तीनों मैचों में अच्छा क्रिकेट खेला है और आज हम यही करने की कोशिश करेंगे।''
वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव किए हैं। ऑस्ट्रेलिया ने मैथ्यू शॉर्ट के स्थान पर कूपर कोनोली और स्पेंसर जॉनसन के स्थान पर तनवीर संघा को टीम में शामिल किया है। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्मिथ ने टॉस जीतने के बाद कहा, ''हम पहले बल्लेबाजी करेंगे। यह काफी सूखी सतह लग रही है, काफी सूखा मैदान है। टर्न मिलने की उम्मीद है। हम बोर्ड पर रन अच्छे लगाना चाहेंगे। भारत बहुत अच्छी टीम है और हमें उनके खिलाफ खेलना पसंद है। हम मैच के लिए उत्सुक हैं।''
भारत की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती।
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन: कूपर कोनोली, ट्रैविस हेड, स्टीव स्मिथ (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), एलेक्स कैरी, ग्लेन मैक्सवेल, बेन ड्वार्शिस, नाथन एलिस, एडम जाम्पा, तनवीर संघा।