Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Suryakumar Yadav sacrifice proved to be a masterstroke for Team India Know how IND thrashed SA

सूर्यकुमार यादव का ये ‘त्याग’ साबित हुआ टीम इंडिया के लिए मास्टर स्ट्रोक, ऐसे उड़ाई SA की धज्जियां

  • सूर्यकुमार यादव ने बीच सीरीज में तिलक वर्मा के कहने पर उन्हें नंबर-3 पर खेलने का मौका दिया और इस युवा खिलाड़ी ने कप्तान के इस त्याग को मास्टर स्ट्रोक बनाते हुए अगले दो मैचों में शतक जड़े।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 16 Nov 2024 11:45 AM
share Share
Follow Us on

टीम को सफलता की राह दिखाने के लिए कप्तान को कभी आगे बढ़कर अगुवाई करनी पड़ती है तो कभी साथी खिलाड़ियों को मौका देने के लिए कुछ त्याग करने पड़ते हैं। ऐसा ही कुछ सूर्यकुमार यादव के साथ साउथ अफ्रीका सीरीज के दौरान हुआ। उन्होंने सीरीज के दौरान एक ऐसा त्याग किया जो टीम के लिए मास्टर स्ट्रोक बन गया। बता दें, चार मैच की इस सीरीज में टीम इंडिया ने मेजबानों को 3-1 से धूल चटाई। पहले दो मुकाबलों के बाद सीरीज 1-1 की बराबरी पर थी, तब सूर्यकुमार यादव ने अपनी नंबर-3 की पोजिशन का त्याग करते हुए तिलक वर्मा को ऊपर खेलने का मौका दिया और इस युवा सनसनी ने अगले दोनों मैचों में शतक जड़ कप्तान के इस त्याग को जाया नहीं जाने दिया।

ये भी पढ़ें:संजू सैमसन नहीं…इस खिलाड़ी ने बनाए IND vs SA सीरीज में सबसे ज्यादा रन

सूर्यकुमार यादव सेंचुरियन में खेले गए तीसरे वनडे मैच के दौरान खुलासा किया था कि तिलक वर्मा ने खुद उनसे नंबर-3 का पायदान मांगा था। कप्तान ने कहा था, “तिलक वर्मा के बारे में मैं क्या कह सकता हूं। वह मेरे पास दूसरे टी20 मैच (गकबेर्हा) के बाद कमरे में आए, मुझसे पूछा कि क्या वह तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी कर सकते हैं? मैंने उससे कहा कि आज उसका दिन है और उसे इसका लुत्फ उठाना चाहिए। मैं जानता था कि वह क्या करने में सक्षम है और उसके लिए बहुत खुश हूं। वह निश्चित रूप से आगे चलकर तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करेगा (मुस्कुराता है)। उसने इसके लिए कहा, उसने ऐसा किया।”

ये भी पढ़ें:SKY ने सीरीज जीतने के बाद किसे थमाई ट्रॉफी? नहीं टूटने दी धोनी की प्रथा

विराट कोहली के रिटायरमेंट के बाद सूर्यकुमार यादव ही नंबर-3 पर बल्लेबाजी कर रहे थे, बीच सीरीज में कप्तान से उनकी बैटिंग पोजिशन मांगने के बाद तिलक वर्मा पर रन बनाने का दबाव था। इस युवा खिलाड़ी ने इस दबाव को अच्छे से हैंडल किया और सीरीज में सर्वाधिक 280 रन बनाए।

तिलक वर्मा ने सेंचुरियन में 56 गेंदों पर 8 चौकों और 7 गगनचुंबी छक्कों की मदद से 107 रनों की पारी खेली थी, वहीं जोहानसबर्ग में खेले गए आखिरी टी20 में नाबाद 120 रन बनाए। इन दोनों ही मुकाबलों में वह प्लेयर ऑफ द मैच रहने के साथ अंत में प्लेयर ऑफ द सीरीज भी बने।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें