Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IND vs SA Who did Suryakumar Yadav hand over the trophy to after winning the series MS Dhoni tradition was not broken

IND vs SA: सूर्यकुमार यादव ने सीरीज जीतने के बाद किसे थमाई ट्रॉफी? नहीं टूटने दी धोनी की प्रथा

  • साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3-1 से सीरीज जीतने के बाद भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने ट्रॉफी टीम के दो सबसे नए खिलाड़ी रमनदीप सिंह और विजयकुमार व्यषक को थमाई। देखें वीडियो-

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 16 Nov 2024 05:41 AM
share Share
Follow Us on

सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को आखिरी T20I में 135 रनों से रौंदकर सीरीज पर 3-1 से कब्जा जमाया। मैच जीतने के बाद भारतीय कप्तान ने ट्रॉफी टीम के दो सबसे नए खिलाड़ियों को थमाकर महेंद्र सिंह धोनी द्वारा चलाई गई प्रथा को जारी रखा। माही ने अपनी कप्तानी में यह ट्रेंड कई साल पहले शुरू किया था, जिसे विराट कोहली, रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या के बाद अब सूर्यकुमार यादव भी आगे बढ़ाते हुए नजर आ रहे हैं। सूर्या ने साउथ अफ्रीका में सीरीज जीतने के बाद ट्रॉफी रमनदीप सिंह और विजयकुमार व्यषक को थमाई। रमनदीप को सीरीज के आखिरी दो मैच खेलने का मौका मिला, मगर विजयकुमार इस सीरीज में डेब्यू नहीं कर पाए। टीम इंडिया के विनिंग सेलिब्रेशन का वीडियो इस समय वायरल हो रहा है। आप भी देखें-

बात मुकाबले की करें तो, टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया ने संजू सैमसन और तिलक वर्मा के शतकों के दम पर निर्धारित 20 ओवर में 283 रन बोर्ड पर टांग दिए। सैमसन ने 109 तो तिलक वर्मा ने 120 रनों की नाबाद पारी खेली। यह इन दोनों का इस सीरीज में दूसरा शतक था। सैमसन-तिलक ने अपने इस शतक के दम पर कई रिकॉर्डर अपने नाम किए।

संजू सैमसन का यह साल 2024 का तीसरा शतक था, वह ऐसा करने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बने हैं। साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में दो शतक जड़ने से पहले भारतीय विकेट कीपर ने बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज में आखिरी शतक जड़ा था।

इसके अलावा संजू सैमसन और तिलक वर्मा की जोड़ी T20I क्रिकेट में एक पारी में दो शतक जड़ने वाली पहली जोड़ी बन गई है।

भारत से मिले 284 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए मेजबान टीम 18.2 ओवर में 148 रनों पर ही ढेर हो गई। अर्शदीप सिंह ने सर्वाधिक 3 विकेट चटकाए, वहीं अक्षर पटेल और वरुण चक्रवर्ती को 2-2 सफलताएं मिली।

भारत का यह साल 2024 का आखिरी T20I था। टीम इंडिया ने इस साल सभी सीरीज जीती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें