गुजरात टाइटंस की प्लेऑफ में धमाकेदार एंट्री, RCB की बैठे-बिठाए मौज; पंजाब का 11 साल का सूखा समाप्त
गुजरात टाइटंस ने रविवार को दिल्ली कैपिटल्स को 10 विकेट से करारी शिकस्त दी। शुभमन गिल के नेतृत्व वाली गुजरात के अलावा बेंगलुरु और पंजाब की टीम ने भी आईपीएल प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया है। पॉइंट्स टेबल में गुजरात के 18 अंक हो गए हैं।

गुजरात टाइटंस ने रविवार को दिल्ली कैपिटल्स को हराकर प्लेऑफ में जगह पक्की कर ली है। शुभमन गिल के नेतृत्व वाली टीम ने आईपीएल 2025 में 12 मैच खेले हैं और नौ में जीत हासिल की है। गुजरात पॉइंट्स टेबल में 18 अंक हासिल करने वाली पहली टीम बन गई है। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ गुजरात के जीतने के साथ ही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स की टीम भी प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी है। अरुण जेटली स्टेडियम में रविवार को दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए केएल राहुल के शतक की बदौलत 20 ओवर में तीन विकेट खोकर 199 रन बनाए। इसके जवाब में गुजरात ने शुभमन गिल (93) और साई सुदर्शन (108) की दमदार पारियों की बदौलत 10 विकेट से जीत हासिल की।
गुजरात टाइटंस ने दर्ज की नौवीं जीत
गुजरात टाइटंस ने रविवार को दिल्ली कैपिटल्स को 10 विकेट से करारी शिकस्त दी। गुजरात की जारी सीजन में ये नौवीं जीत है। शुभमन गिल के नेतृत्व वाली गुजरात टाइटंस ने आईपीएल 2025 में अब तक 12 मैच खेले हैं और नौ मैच जीते हैं। गुजरात को पंजाब किंग्स, लखनऊ सुपर जायंट्स और राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हार मिली है। गुजरात की टीम ने तीसरी बार प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया है। 2022 में टीम चैंपियन बनी थी। 2023 में रनर-अप थी, जबकि 2024 में लीग स्टेज से बाहर हो गई थी।
बेंगलुरु को प्लेऑफ में मिली एंट्री
आईपीएल 2025 में तीन टीमें प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी हैं। रजत पाटीदार के नेतृत्व में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने 12 मैच खेले हैं, जिसमें से टीम ने 8 मैच खेले हैं और तीन मुकाबले गंवाए हैं। बेंगलुरु का पिछला मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था, जिसके कारण उन्हें प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए अगले मैच का इंतजार था लेकिन गुजरात की जीत के साथ बेंगलुरु की टीम का काम आसान हो गया। बेंगलुरु की टीम ने सातवीं बार प्लेऑफ में जगह बनाई है, जिसमें तीन बार टीम ने फाइनल तक का सफर तय किया है।
पंजाब किंग्स को 11 साल बाद प्लेऑफ में मिली जगह
पंजाब किंग्स की टीम आईपीएल में 11 साल बाद प्लेऑफ तक पहुंच सकी है। इससे पहले टीम ने 2014 में फाइनल तक का सफर तय किया था लेकिन खिताबी मुकाबला हार गई थी। आईपीएल 2025 में श्रेयस अय्यर के नेतृत्व में टीम ने 12 मैच खेले हैं और आठ में जीत हासिल की है। टीम को तीन मैच में हार मिली है। पंजाब की टीम दो बार प्लेऑफ तक पहुंची है। इसके अलावा टीम लीग स्टेज से ही हमेशा बाहर हुई है।