IND vs SA: संजू सैमसन नहीं…इस खिलाड़ी ने बनाए सीरीज में सबसे ज्यादा रन, जानें किसने लिए सबसे ज्यादा विकेट?
- इंडिया वर्सेस साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज तिलक वर्मा रहे, तो सबसे ज्यादा विकेट वरुण चक्रवर्ती ने निकाले। देखें पूरी लिस्ट-
टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को चौथे और आखिरी T20I में 135 रनों से रौंदकर 3-1 से सीरीज अपने नाम की। इस सीरीज के दौरान सबसे ज्यादा रन और सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में भारतीय ही छाए रहे। बल्लेबाजी में जहां संजू सैमसन और तिलक वर्मा की जोड़ी ने कोहराम मचाया, वहीं गेंदबाजी में वरुण चक्रवर्ती के साथ अर्शदीप सिंह चमके। बात टॉप-5 खिलाड़ियों की करें तो बल्लेबाजों की सूची में साउथ अफ्रीका के दो खिलाड़ी रहे, वहीं गेंदबाजी में मेजबान टीम का एक ही खिलाड़ी अपनी जगह बनाने में कामयाब रहा। आइए एक नजर डालते हैं IND vs SA टी20 सीरीज में सबसे ज्यादा रन और सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट पर-
सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज
इंडिया वर्सेस साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज में संजू सैमसन और तिलक वर्मा ने दो-दो शतक जड़े, यह दोनों बल्लेबाज इस सीरीज में 200 रन का आंकड़ा पार करने में कामयाब रहे। इनके अलावा कोई बल्लेबाज ऐसा करने में कामयाब नहीं रहा। सैमसन सीरीज का पहला शतक जड़ने के बाद अगले दो मुकाबलों में फ्लॉप रहे थे, वहीं तिलक वर्मा ने आखिरी दो मुकाबलों में शतक जड़ने से पहले 33 और 20 रनों की पारी खेली। इस तरह तिलक सीरीज में सबसे अधिक 280 रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे, वहीं संजू सैमसन के बल्ले से 216 रन निकले।
इनके अलावा टॉप-5 में साउथ अफ्रीका के ट्रिस्टन स्टब्स, मार्को यानसेन और अभिषेक शर्मा रहे।
तिलक वर्मा- 280
संजू सैमसन- 216
ट्रिस्टन स्टब्स- 113
मार्को यानसेन- 102
अभिषेक शर्मा- 97
सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज
गेंदबाजों की टॉप-5 सूची में भारतीयों का जलवा रहा, इन 5 में से चार खिलाड़ी तो भारतीय हैं। सीरीज में सर्वाधिक 12 विकेट के साथ वरुण चक्रवर्ती टॉप पर रहे। उनके अलावा कोई भी गेंदबाज 10 विकेट का आंकड़ा पार नहीं कर पाए। दूसरे नंबर पर अर्शदीप 8 विकेट के साथ रहे। इनके अलावा लिस्ट में रवि बिश्नोई, गेराल्ड कोएट्जी और अक्षर पटेल का नाम शामिल है।
वरुण चक्रवर्ती- 12
अर्शदीप सिंह- 8
रवि बिश्नोई- 5
गेराल्ड कोएट्जी- 4
अक्षर पटेल- 3
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।