Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Sunil Gavaskar Praises RCB Captain Rajat Patidar After Beating MI Says When Rohit Sharma gets out in power play it hurts

रजत पाटीदार RCB में क्या बदलाव लाए? गावस्कर कह गए बड़ी बात, रोहित शर्मा ने फिर दे दिया ये ‘दुख’

  • रजत पाटीदार आरसीबी में क्या बदलाव लाए? गावस्कर ने आरसीबी के नए कप्तान को लेकर बड़ी बात कही है। वहीं, गावस्कर को रोहित शर्मा ने फिर वही ‘दुख’ दे दिया।

Md.Akram भाषाTue, 8 April 2025 03:10 PM
share Share
Follow Us on
रजत पाटीदार RCB में क्या बदलाव लाए? गावस्कर कह गए बड़ी बात, रोहित शर्मा ने फिर दे दिया ये ‘दुख’

अपने जमाने के दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के कप्तान रजत पाटीदार की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि उनके सहज रवैये ने टीम को वर्षों की निराशा के बाद आखिरकार इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में सफलता की राह खोजने में मदद की है। आरसीबी की टीम आईपीएल 2025 में अच्छा प्रदर्शन कर रही है। उसने चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के खिलाफ चेपॉक में 17 साल में अपनी पहली जीत हासिल की और सोमवार को वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस (एमआई) के विरुद्ध छह मैचों की हार का सिलसिला खत्म किया।

आरसीबी के खिलाड़ी समझते हैं ये चीज

गावस्कर ने जियोस्टार से कहा, ‘‘कप्तान के रूप में पाटीदार सहज नजर आते हैं। उनकी टीम ने 17 वर्षों में खिताब नहीं जीता है और अब उसके खिलाड़ी समझते हैं कि जीतने के लिए क्या करने की जरूरत है। एक सहज और संयमित कप्तान के साथ टीम के साथ जुड़े अन्य लोग भी अपना पूरा योगदान दे रहे हैं।’’ गावस्कर ने आरसीबी के मेंटोर (मार्गदर्शक) दिनेश कार्तिक की भूमिका की भी सराहना की।

ये भी पढ़ें:बुमराह वापसी के बाद क्यों हैं निराश? MI कोच जयवर्धने ने बताया कड़वा सच

'रजत भाग्यशाली है कि ऐसी टीम मिली'

उन्होंने कहा, ‘‘उसके पास कई सीनियर लोग हैं जो हमेशा मदद करने के लिए तैयार रहते हैं। उसके पास मजबूत सहयोगी स्टाफ है। उसके सहयोगी स्टाफ में दिनेश कार्तिक जैसा व्यक्ति है जिनके प्रभाव के बारे में लोग पर्याप्त बात नहीं करते हैं।’’ गावस्कर ने कहा, ‘‘दिनेश कार्तिक उस तरह का व्यक्ति है जो युवा खिलाड़ियों के साथ समय बिताता है। उनका मार्गदर्शन करता है और उन्हें इनपुट देता है। रजत भाग्यशाली है कि उसे एक ऐसी टीम मिली है जो सफलता के लिए भूखी है।’’

ये भी पढ़ें:T20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 5 प्लेयर, कोहली ये कमाल करने वाले पहले भारतीय

गावस्कर को रोहित ने फिर दिया ये ‘दुख’

पूर्व भारतीय कप्तान ने कहा कि विराट कोहली की लंबे शॉट खेलने की इच्छा ने उन्हें और भी बड़ा खतरा बना दिया है। उन्होंने कहा, ‘‘कोहली इस बार शुरू से ही लंबे शॉट खेलने का इरादा रखता है। पहले वह अपनी पारी में बाद में इस तरह के शॉट खेलता था लेकिन अब वह पहली गेंद से जोखिम लेना चाहता है और इससे बहुत बड़ा अंतर आ रहा है।’’ गावस्कर ने मुंबई इंडियंस के खराब फॉर्म में चल रहे सीनियर बल्लेबाज रोहित शर्मा से भी अपने शॉट चयन पर ध्यान देने के लिए कहा। उन्होंने कहा, ‘‘जब वह पावरप्ले में आउट हो जाता है, तो दुख होता है। फिर चाहे वह मुंबई इंडियंस के लिए खेल रहा हो या भारत के लिए। मुझे लगता है कि उसके शॉट चयन में थोड़ा सुधार की जरूरत है।’’ रोहित आरसीबी के खिलाफ 17 रन बनाकर दूसरे ओवर में आउट हुए।

अगला लेखऐप पर पढ़ें