चेन्नई परीक्षा केंद्र में बिजली गुल होने पर नीट-यूजी परिणाम रोका
मद्रास उच्च न्यायालय ने छात्रों की याचिका पर सुनवाई के बाद नीट स्नातक-2025 परिणामों पर अंतरिम रोक लगा दी। छात्रों ने कहा कि परीक्षा केंद्र पर बिजली गुल होने के कारण उन्हें परीक्षा पूरी करने का मौका...

चेन्नईः छात्रों की परीक्षा केंद्र में बिजली न होने की याचिका पर अदालत ने नीट-स्नातक परिणाम रोका चेन्नई, एजेंसी। मद्रास हाईकोर्ट ने यहां एक परीक्षा केंद्र पर बिजली गुल होने के कारण प्रभावित कई छात्रों की याचिका पर सुनवाई के बाद प्राधिकारियों के नीट-स्नातक-2025 परिणाम जारी करने पर अंतरिम रोक लगा दी है। न्यायमूर्ति वी. लक्ष्मीनारायणन ने याचिका पर सुनवाई करते हुए शुक्रवार को अंतरिम रोक लगा दी। अदालत मामले की अगली सुनवाई 2 जून को करेगी। छात्रों की दलील थी कि कि उनके परीक्षा केंद्र पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय सीआरपीएफ-अवाडी, चेन्नई में परीक्षा की तिथि, यानी 4 मई, 2025 को तूफान और भारी वर्षा के कारण लगभग अपराह्न 3.00 बजे से शाम 4.15 बजे तक बिजली गुल हो गई थी।
13 छात्रों के हलफनामे के अनुसार, वहां जेनरेटर या इनवर्टर जैसी कोई बैकअप सुविधा नहीं थी। याचिकाकर्ता ने कहा कि व्यवधान के बावजूद परीक्षा अधिकारियों ने प्रभावित छात्रों को कोई अतिरिक्त समय नहीं दिया, इसी कारण वे परीक्षा पूरी नहीं कर पाए। ------------------------------------------------------------------------------------------------------ नीट यूजी : इंदौर के 11 केंद्रों को छोड़ अन्य केंद्रों के नतीजे घोषित हो : हाईकोर्ट इंदौर (मप्र), एजेंसी। मध्य प्रदेश हाईकोर्ट की इंदौर पीठ ने इंदौर में बिजली गुल होने से प्रभावित 11 परीक्षा केंद्रों को छोड़कर देश के अन्य परीक्षा केंद्रों के परिणाम घोषित करने की अनुमति दे दी। हाईकोर्ट ने इंदौर की एक छात्रा की याचिका पर नीट-यूजी के परिणाम घोषित नहीं करने का आदेश दिया था। न्यायमूर्ति सुबोध अभ्यंकर के सामने सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि बिजली गुल की समस्या केवल इंदौर के 11 केंद्रों में हुई थी, इसलिए अन्य परीक्षा केंद्रों के नतीजे घोषित करने की मंजूरी दी जाए। याचिकाकर्ता के वकील मृदुल भटनागर ने मेहता की इस गुहार पर आपत्ति जताई। हाईकोर्ट ने दोनों पक्षों की दलीलों पर गौर करने के बाद गुरुवार के आदेश को संशोधित कर करते हुए इंदौर में बिजली गुल होने से प्रभावित परीक्षा केंद्रों को छोड़कर देश के अन्य सभी परीक्षा केंद्रों के नीट-यूजी के परिणाम घोषित करने की अनुमति दे दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।