Jammu Kashmir Police Files Charges in Rs 5 Crore Loan Scam जम्मू-कश्मीर बैंक ऋण घोटाले में सात के खिलाफ आरोपपत्र, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsJammu Kashmir Police Files Charges in Rs 5 Crore Loan Scam

जम्मू-कश्मीर बैंक ऋण घोटाले में सात के खिलाफ आरोपपत्र

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने राजौरी जिले में 5 करोड़ रुपये के ऋण घोटाले में सात आरोपियों के खिलाफ पूरक आरोप पत्र दायर किया है। मुख्य आरोपी पूर्व बैंक प्रबंधक जतिंदर सिंह और बर्खास्त कर्मचारी सलीम यूसुफ भट्टी...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 18 May 2025 12:02 AM
share Share
Follow Us on
जम्मू-कश्मीर बैंक ऋण घोटाले में सात के खिलाफ आरोपपत्र

जम्मू, एजेंसी। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने राजौरी जिले में पांच करोड़ रुपये के ऋण घोटाले में एक पूर्व बैंक प्रबंधक सहित सात आरोपियों के खिलाफ पूरक आरोप पत्र दायर किया है। घोटाले का पर्दाफाश 2023 में हुआ था और दो मुख्य साजिशकर्ता - राजौरी में जेएंडके बैंक के पूर्व शाखा प्रबंधक जतिंदर सिंह और पुंछ में एकीकृत वाटरशेड प्रबंधन कार्यक्रम के बर्खास्त कर्मचारी सलीम यूसुफ भट्टी- जेल में हैं। राजौरी में भ्रष्टाचार निरोधक विशेष न्यायाधीश की अदालत में अपराध शाखा की विशेष जांच टीम ने सिंह और भट्टी सहित अन्य के खिलाफ नया आरोप पत्र दायर किया गया। आरोपपत्र में नामजद अन्य लोगों में बर्खास्त कर्मचारी मो. शफीक और फर्जीवाड़ा करने वाला वकार अहमद, जहीर अहमद, जफर इकबाल और मो. शकील शामिल है- सभी पुंछ के निवासी हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।