Hindi Newsगैलरीखेलटी20 क्रिकेट किसने बनाए सबसे ज्यादा रन? विराट कोहली ने 13 हजारी बनकर रच डाला इतिहास

टी20 क्रिकेट किसने बनाए सबसे ज्यादा रन? विराट कोहली ने 13 हजारी बनकर रच डाला इतिहास

  • टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 प्लेयर की लिस्ट में विराट कोहली एकमात्र भारतीय हैं। कोहली ने एमआई वर्सेस आरसीबी मैच में 13 हजारी बनकर इतिहास रचा।

Md.Akram Mon, 7 April 2025 08:47 PM
1/5

विराट कोहली

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने सोमवार को आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस (एमआई) के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने वानखेड़े स्टेडियम में अर्धशतक (42 गेंदों में 67 रन, आठ चौके, दो छक्के) ठोका। कोहली ने अपनी पारी के दौरान 13 हजार टी20 रन कंप्लीट किए और इतिहास रच डाला। वह टी20 क्रिकेट में यह आंकड़ा छूने वाले पहले भारतीय प्लेयर बन गए हैं। वहीं, कोहली दूसरे सबसे तेज 13000 टी20 रन बनाने वाले प्लेयर भी बन गए। उन्होंने 403 मैचों की 386 पारियों में यह कारनामा अंजाम दिया। क्रिस गेल 389 मैचों की 381 पारियों में 13 हजारी बने थे। कोहली ओवरऑल लिस्ट में पांचवें पायदान पर हैं।

2/5

क्रिस गेल

टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम दर्ज है। वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज गेल ने इस फॉर्मेट में 463 मैच खेले और कुल 14562 रन बटोरे। 'यूनिवर्स बॉस' के नाम से मशहूर गेल ने आखिरी टी20 मैच 2022 में खेला।

3/5

एलेक्स हेल्स

इंग्लैंड के क्रिकेटर एलेक्स हेल्स टी20 में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ियों की फेहरिस्त में दूसरे नंबर पर हैं। हेल्स ने अब तक 494 मैचों में 13610 रन बनाए हैं। वह दुनिया की अलग-अलग लीग में खेलते हैं।

4/5

शोएब मलिक

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और धाकड़ ऑलराउंडर शोएब मलिक ने टी20 में 13557 रन जुटाए हैं। वह 555 मैच खेल चुके हैं। मलिक इस फॉर्मेट में 500 प्लस मैच खेलने वाले दुनिया के महज दूसरे क्रिकेटर हैं।

5/5

कीरोन पोलार्ड

वेस्टइंडीज के पूर्व धाकड़ ऑलराउंडर कीरोन पोलार्ड लिस्ट में चौथे पायदान पर काबिज हैं। पोलार्ड ने टी20 क्रिकेट में 695 मैचों में 13537 रन जोड़े। वह सबसे ज्यादा टी20 मैच खेलने वाले प्लेयर हैं। पोलार्ड आईपीएल में अब मुंबई इंडियंस के बैटिंग कोच हैं।