सम्पूर्ण समाधान दिवस सिराथू में 47 लोगों ने की शिकायत
Kausambi News - सिराथू तहसील में सम्पूर्ण समाधान दिवस पर 47 शिकायतें आईं, जिनमें से 4 का मौके पर निस्तारण किया गया। मंझनपुर तहसील में 35 शिकायतों में से 4 का निस्तारण हुआ। अधिकारियों को सभी शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण...

सिराथू तहसील सभागार में शनिवार को आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में मुख्य विकास अधिकारी अजीत कुमार श्रीवास्तव व एसडीएम सिराथू योगेश कुमार गौड़ ने जनशिकायतों को सुना। इस दौरान चार शिकायतों का मौके पर निस्तारण करते हुए बाकी के लिए मातहतों को निर्देशित किया गया। सम्पूर्ण समाधान दिवस में आई 47 शिकायतों में राजस्व, पुलिस सहित अन्य विभागों की शामिल रहीं। इसमें से अधिकारियों ने चार शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण करा दिया। एसडीएम सिराथू ने राजस्व से सम्बन्धित शिकायतों पर राजस्व एवं पुलिस की संयुक्त टीम को मौके पर जाकर शिकायतो को निस्तारित करने के निर्देश दिए। इसके अलावा उपस्थित सभी अधिकारियों को तहसील दिवस एवं आईजीआरएस पर प्राप्त शिकायतों को गम्भीरता से लेते हुए गुणवत्तापूर्ण/समयान्तर्गत निस्तारित करने के निर्देश देते हुए कहा कि कोई भी शिकायत लम्बित न होने पाये।
मंझनपुर में आई 35 शिकायतों में चार निस्तारित मंझनपुर तहसील में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में शिकायतों की सुनवाई एसडीएम एसपी वर्मा ने किया। इस दौरान आई कुल 35 शिकायतें में उन्होंने चार का मौके पर निस्तारण करते हुए बाकी के लिए मातहतों को निर्देशित किया। सुनकर सम्बन्धित अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण व समयान्तर्गत निस्तारित करने के निर्देश दियें। हिदायत दिया कि एक भी शिकायत का निस्तारण डिफाल्टर नहीं होना चाहिए और समय पर निस्तारण करना सुनिश्चित करें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।