Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Shane Watson is surprised by these two decisions of CSK Slams MS Dhoni And Captain Ruturaj Gaikwad After Losing to RCB

CSK के इन दो फैसलों से शेन वॉटसन हैं हैरान, RCB से हार के बाद धोनी के साथ-साथ गायकवाड़ को लपेटा

  • शेन वॉटसन ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की रणनीति पर सवाल उठाए हैं। वह एमएस धोनी और कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ के बैटिंग ऑर्डर से खुश नहीं हैं।

Md.Akram लाइव हिन्दुस्तानSat, 29 March 2025 02:21 PM
share Share
Follow Us on
CSK के इन दो फैसलों से शेन वॉटसन हैं हैरान, RCB से हार के बाद धोनी के साथ-साथ गायकवाड़ को लपेटा

चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) को आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के हाथों 50 रनों से हार का सामना करना पड़ा है। आरसीबी ने चेपॉक स्टेडियम में 196/7 का स्कोर खड़ा करने के बाद सीएसके को 146/8 पर रोक दिया। आरसीबी ने 17 साल बाद चेपॉक में चेन्नई टीम को शिकस्त दी। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर शेन वॉटसन ने सीएसके की रणनीति पर सवाल उठाए हैं। वह चेन्नई के दो फैसलों से हैरान हैं। उन्होंने दिग्गज विकेटकीपर-बल्लेबाज एमएस धोनी के साथ-साथ कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ को भी लपेटा है। वॉटसन आईपीएल में सीएसके के लिए खेल चुके हैं।

धोनी सीएसके वर्सेस आरसीबी मैच में 9वें नंबर पर बैटिंग के लिए उतरे थे। उन्होंने 16 गेंदों में नाबाद 30 रन बनाए, जिसमें तीन चौके और दो सिक्स शामिल हैं। हालांकि, धोनी ने जब आक्रामक रुख अपनाया, तब तक बहुत देर हो चुकी थी। वॉटसन का मानना है कि धोनी को इतने नीचे बैटिंग के लिए नहीं आना चाहिए। वह कप्तान गायकवाड़ के बैटिंग ऑर्डर से भी खुश नहीं हैं, जो मौजूद सीजन में वन डाउन उतर रहे। वॉटसन ने गायकवाड़ को फिर से ओपनिंग करने की सलाह दी है।

ये भी पढ़ें:CSK के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 5 बल्लेबाज, रैना को पछाड़कर धोनी बने नंबर-1

जियोस्टार एक्सपर्ट वॉटसन ने कहा, ‘‘सीएसके फैंस यही देखने आते हैं। धोनी ने 16 गेंद में 30 रन बनाए। मैं चाहूंगा कि वह बल्लेबाजी क्रम में ऊपर आएं। उन्हें आर अश्विन से पहले आना चाहिए था।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैच उस समय जिस स्थिति में था, धोनी को 15 गेंद और खेलनी चाहिए थी। पिछले कुछ साल से उन्होंने लगातार दिखाया है कि वह अभी भी बेहतरीन बल्लेबाजी कर सकते हैं। मेरा मानना है कि वह बल्लेबाजी क्रम में ऊपर आकर अपने कौशल का पूरा प्रदर्शन करते।’’

ये भी पढ़ें:धोनी रिटायरमेंट ले लो...माही के किस फैसले से टूटा फैंस का दिल? करार दिया सेल्फिश

पूर्व ऑलराउंडर ने आगे कहा, ‘‘कुछ फैसले निराशाजनक थे मसलन राहुल त्रिपाठी का पारी का आगाज करना। ऋतुराज गायकवाड़ अच्छा सलामी बल्लेबाज है लेकिन वह बाद में आ रहा है। ऋतुराज ने जोश हेजलवुड के खिलाफ एक खराब शॉट खेला जो आम तौर पर वह नहीं करते हैं।’’ वॉटसन ने कहा, ‘‘सैम करन को पांचवें नंबर पर उतारना भी अजीब था। मैंने उसे सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करते ही देखा है। अभी तक चेन्नई का टीम संयोजन सही नहीं बन सका है। उन्हें कुछ सामंजस्य बिठाने होंगे।’’

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज , आईपीएल 2025 , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |
अगला लेखऐप पर पढ़ें