ट्रेविस हेड कोविड पॉजिटिव, कब पहुंचेंगे इंडिया? डेनियल विटोरी ने दिया बड़ा अपडेट
कोच डेनियल विटोरी ने कहा है कि सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड को कोविड हुआ है। जिसके कारण उन्हें भारत आने में देरी हुई है। कोच ने बताया कि हेड सोमवार को टीम से जुड़ेंगे।
सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच आईपीएल 2025 का 61वां मुकाबला सोमवार को खेला जाएगा। रविवार को मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में सनराइजर्स हैदराबाद के मुख्य कोच डेनियल विटोरी ने ट्रेविस हेड को लेकर बड़ी अपडेट दी है। कोच ने कहा है कि लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ होने वाले मुकाबले में हेड चयन के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे। उन्होंने कहा कि हेड को कोविड हुआ है, जिसके कारण उन्हें भारत आने में देरी हो रही है।
हैदराबाद के मुख्य कोच ने इस बात पर कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया कि ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज को संक्रमण कब और कहां हुआ। विटोरी ने कहा कि हेड सोमवार को भारत पहुंचेंगे और फिर मेडिकल टीम उनकी जांच करेगी। विटोरी ने न्यूज-18 से कहा, ''ट्रेविस कल सुबह आ रहे हैं, उन्हें देरी हुई है। उन्हें कोविड हुआ था। इसलिए वह कल सुबह आएंगे और उसके बाद हम आकलन करेंगे कि उनकी स्थिति कैसी है।"
भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के कारण आईपीएल स्थगित होने के बाद ट्रेविस हेड और सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ऑस्ट्रेलिया रवाना हो गए थे। उनके जाने के बाद ये पता नहीं था कि वे वापसी करेंगे या नहीं क्योंकि 11 जून से इन दोनों को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भी खेलना है।
हालांकि सनराइजर्स हैदराबाद ने पुष्टि की है कि हेड और कमिंस शेष मैचों के लिए टीम में शामिल होंगे। हैदराबाद की टीम प्लेऑफ्स की रेस से बाहर हो गई है और अपना आखिरी लीग मैच 25 मई को खेलेगी, जिससे उन्हें डब्ल्यूटीसी की तैयारी के लिए काफी समय मिल जाएगा।