Top 5 Batters with Most Runs for CSK MS Dhoni Grabs No 1 Spot After Surpassing Suresh Raina in CSK vs RCB IPL 2025 CSK के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज, धोनी बने नंबर-1; किसकी छीनी गद्दी?
Hindi NewsगैलरीखेलCSK के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज, धोनी बने नंबर-1; किसकी छीनी गद्दी?

CSK के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज, धोनी बने नंबर-1; किसकी छीनी गद्दी?

  • चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के बीच आईपीएल 2025 का आठवां मैच खेला गया। दिग्गज विकेटकीपर-बल्लेबाज एमएस धोनी ने इस मैच में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया।

Md.Akram Sat, 29 March 2025 01:57 PM
1/5

एमएस धोनी

एमएस धोनी ने चेपॉक में खेले गए सीएसके वर्सेस आरसीबी मैच में 16 गेंदों में नाबाद 30 रनों की पारी खेली। उन्होंने तीन चौके और दो छक्के मारे। धोनी ने इस दौरान सुरेश रैना को पछाड़कर नया कीर्तिमान रचा। दरअसल, पूर्व कप्तान धोनी आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। वह 4699 रनों के साथ नंबर-1 हैं। उन्होंने अब तक सीएसके की ओर से 204 पारियां खेली हैं

2/5

सुरेश रैना

पूर्व धाकड़ बल्लेबाज सुरेश रैना आईपीएल में सीएसके के लिए 171 पारियों में 4687 रन जुटाए। रैना अब आईपीएल में नहीं खेलते हैं। रैना को इसे दमदार प्रदर्शन का कारण 'मिस्टर आईपीएल' कहा गया।

3/5

फाफ डुप्लेसी

लिस्ट में तीसरे नंबर पर फाफ डुप्लेसी हैं। साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान डुप्लेसी ने आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए 86 पारियों में 2721 रन बटोरे। डुप्लेसी फिलहाल दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) का हिस्सा हैं।

4/5

ऋतुराज गायकवाड़

सीएसके के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ चौथे स्थान पर हैं। गायकवाड़ ने अभी तक चेन्नई की ओर से 67 पारियों में में 2433 रन जुटाए हैं। उनका आरसीबी के खिलाफ खाता नहीं खुला। धोनी ने आईपीएल 2024 से पहले गायकवाड़ को सीएसके की कप्तानी सौंपी थी।

5/5

रविंद्र जडेजा

अनुभवी ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा सूची में पांचवें पायदान पर हैं। जडेजा ने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए 127 पारियों में 1939 रन बनाए हैं। उन्होंने आरसीबी के खिलाफ 19 गेंदों में 25 रनों की पारी खेली, जिसमें दो चौके और एक सिक्स शामिल है।