दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) का हिस्सा केएल राहुल ने आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटंस (जीटी) के खिलाफ शानदार शतकीय पारी खेली। उन्होंने 65 गेंदों में नाबाद 112 रन बनाए, जिसमें 14 चौके और 4 सिक्स शामिल हैं। राहुल ने अपनी पारी में एक जबर्दस्त कारनामा अंजाम दिया। वह टी20 क्रिकेट में सबसे तेज (पारियों के लिहाज से) 8 हजार रन पूरे करने वाले भारतीय प्लेयर बन गए हैं। उन्होंने 224 पारियों में यह आंकड़ा छुआ और नंबर-1 भारतीय बन गए। वह ओवरऑल लिस्ट में तीसरे पायदान पर पहुंच गए हैं।
राहुल ने स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ा है। कोहली ने टी20 क्रिकेट में 243 पारियां खेलने के बाद आठ हजार रन कंप्लीट किए थे। कोहली अब सूची में चौथे पायदान पर खिसक गए हैं।
टी20 इतिहास में सबसे तेज 8 हजार रन कंप्लीट करने का रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम दर्ज है। वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज गेल ने 213 पारियों में यह आंकड़ा छू लिया था।
फेहरिस्त में दूसरे नंबर पर पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम हैं। वह टी20 क्रिकेट में 218 पारियां खेलकर आठ हजारी बने थे।
पाकिस्तान के विकेटकीपर-बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान सूची में पांचवें पायदान पर हैं। उन्होंने 244 पारियों में 8 हजार रन पूरे करने का कमाल किया था।