Top 5 Players to Reach Fastest 8000 Runs in T20 Cricket KL Rahul Breaks Virat Kohli Record in IPL 2025 T20 क्रिकेट में किसने बनाए सबसे तेज 8 हजार रन? केएल राहुल बने नंबर-1 भारतीय, टूटा कोहली का रिकॉर्ड
Hindi NewsफोटोखेलT20 क्रिकेट में किसने बनाए सबसे तेज 8 हजार रन? केएल राहुल बने नंबर-1 भारतीय, टूटा कोहली का रिकॉर्ड

T20 क्रिकेट में किसने बनाए सबसे तेज 8 हजार रन? केएल राहुल बने नंबर-1 भारतीय, टूटा कोहली का रिकॉर्ड

टी20 क्रिकेट में सबसे तेज 8 हजार रन पूरे करने वाले टॉप 5 प्लेयर की लिस्ट में दो भारतीय और दो पाकिस्तानी हैं। केएल राहुल ने विराट कोहली को पछाड़कर नया इतिहास रच डाला है।

Md.Akram Sun, 18 May 2025 08:49 PM
1/5

केएल राहुल

दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) का हिस्सा केएल राहुल ने आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटंस (जीटी) के खिलाफ शानदार शतकीय पारी खेली। उन्होंने 65 गेंदों में नाबाद 112 रन बनाए, जिसमें 14 चौके और 4 सिक्स शामिल हैं। राहुल ने अपनी पारी में एक जबर्दस्त कारनामा अंजाम दिया। वह टी20 क्रिकेट में सबसे तेज (पारियों के लिहाज से) 8 हजार रन पूरे करने वाले भारतीय प्लेयर बन गए हैं। उन्होंने 224 पारियों में यह आंकड़ा छुआ और नंबर-1 भारतीय बन गए। वह ओवरऑल लिस्ट में तीसरे पायदान पर पहुंच गए हैं।

2/5

विराट कोहली

राहुल ने स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ा है। कोहली ने टी20 क्रिकेट में 243 पारियां खेलने के बाद आठ हजार रन कंप्लीट किए थे। कोहली अब सूची में चौथे पायदान पर खिसक गए हैं।

3/5

क्रिस गेल

टी20 इतिहास में सबसे तेज 8 हजार रन कंप्लीट करने का रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम दर्ज है। वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज गेल ने 213 पारियों में यह आंकड़ा छू लिया था।

4/5

बाबर आजम

फेहरिस्त में दूसरे नंबर पर पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम हैं। वह टी20 क्रिकेट में 218 पारियां खेलकर आठ हजारी बने थे।

5/5

मोहम्मद रिजवान

पाकिस्तान के विकेटकीपर-बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान सूची में पांचवें पायदान पर हैं। उन्होंने 244 पारियों में 8 हजार रन पूरे करने का कमाल किया था।