Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Sanjay Bangar names his India playing XI for Champions Trophy opener Against Bangladesh leave out Shami and Pant

मोहम्मद शमी स्टार्टर नहीं...संजय बांगर ने चुनी चैंपियंस ट्रॉफी ओपनर की प्लेइंग XI, पंत का काटा पत्ता

  • संजय बांगर ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत के ओपनर मैच के लिए अपनी पसंदीदा प्लेइंग इलेवन चुनी है। उन्होंने मोहम्मद शमी और ऋषभ पंत को शामिल नहीं किया।

Md.Akram लाइव हिन्दुस्तानSun, 19 Jan 2025 12:22 PM
share Share
Follow Us on

भारत ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए अपना स्क्वॉड घोषित कर दिया है। तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी लंबे समय बाद वनडे सेटअप में लौटे हैं। वह एड़ी की चोट से काफी से परेशान थे। साथ ही स्पिनर कुलदीप यादव की भी वापसी हुई, जिनकी दो महीने पहले कमर की सर्जरी हुई। पाकिस्तान की मेजबानी वाली चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज 19 फरवरी से होगा। भारतीय टीम हाइब्रिड मॉडल के तहत अपने सभी मैच दुबई में खेलेगी। भारत टूर्नामेंट में अपना पहला मैच 19 फरवरी को बांग्लादेश के विरुद्ध खेलेगा। पूर्व बैटिंग कोच संजय बांगर ने भारत के चैंपियंस ट्रॉफी ओपनर मैच के लिए अपनी पसंदीदा प्लेइंग इलेवन चुनी है। उन्होंने अपनी टीम से शमी और स्टार विकेटकीपर ऋषभ पंत का पत्ता काट दिया।

ये भी पढ़ें:ICC चैंपियंस ट्रॉफी में कब-कब कौन जीता? भारत और ऑस्ट्रेलिया के नाम नायाब रिकॉर्ड

धाकड़ तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की फिटनेस को लेकर फिलहाल असमंजस है। ऐसे में भारत ने बैकअप के तौर पर अर्शदीप सिंह को चुना है। भारतीय स्क्वॉड में केवल तीन तेज गेंदबाज हैं। पेसर मोहम्मद सिराज को जगह नहीं मिली। बांगर ने स्टार स्पोर्ट्स के 'फॉलो द ब्लूज' कार्यक्रम में कहा, ''आप तेज गेंदबाजों में से किसी एक को बाहर कर दें। अगर अर्शदीप और बुमराह दोनों उपलब्ध हैं तो आप शमी को बाहर कर सकते हैं। मेरे लिए शमी स्टार्टर नहीं हैं।" फिर रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल में से कोई एक। एक रिजर्व विकेटकीपर। इस मामले में पंत बाहर बैठ सकते हैं।"

ये भी पढ़ें:चैंपियंस ट्रॉफी में किसने चटकाए सबसे ज्यादा विकेट? टॉप-10 में सिर्फ एक भारतीय

पूर्व भारतीय कोच ने कहा, ''मेरी प्लेइंग इलेवन में रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह होंगे।" उन्होंने कहा, "शमी और कुलदीप के वापस आने से गेंदबाजी वास्तव में बहुत अच्छी लग रही है। शमी आप जानते हैं कि एक प्रारूप से दूसरे प्रारूप में काम कर रहे थे। उन्होंने अपनी घरेलू टीम के लिए तीनों प्रारूपों में खेला है।''

ये भी पढ़ें:शमी की वापसी, गिल को बड़ी जिम्मेदारी; चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का ऐलान

बांगर ने शमी की फिटनेस को लेकर कॉन्फिडेंस जाहिर किया। उन्होंने कहा, ‘’इससे (घरेलू क्रिकेट खेलने के बाद) स्पष्ट संकेत मिलता है कि समय के साथ शमी ने फिटनेस हासिल कर ली है। वह गेंदबाजी के के लिए पूरी तरह तैयार हैं। उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ पहले मैच से ही अधिकांश मैच खेलने चाहिए। वह जितने अधिक मैच खेलेंगे, उतना ही बेहतर होते जाएंगे क्योंकि शमी का इतिहास यही बताता है।" भारत को चैंपियंस ट्रॉफी से पहले 22 जनवरी से इंग्लैंड के विरुद्ध पांच टी20 और तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है। शमी दोनों स्क्वॉड में हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें