केएल राहुल ने दिल्ली में मचाया धमाल, ठोक दिया IPL में 5वां शतक; ऐसा करने वाले पहले बैटर
दिल्ली कैपिटल्स के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ मुकाबले के दौरान आईपीएल 2025 में शतक जड़ दिया है। राहुल का आईपीएल में ये पांचवां शतक है।

दिल्ली कैपिटल्स के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने रविवार को गुजरात टाइटंस के खिलाफ शानदार शतक जड़ा। केएल राहुल ने 19वें ओवर में प्रसिद्ध कृष्णा के ओवर में चौका लगाकर 60 गेंदों में 100 रन पूरे किए। राहुल का आईपीएल में ये पांचवां शतक है। राहुल आईपीएल इतिहास में तीन अलग-अलग टीमों के लिए शतक बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए। केएल राहुल नाबाद लौटे। उन्होंने अपनी पारी में 14 चौके और 4 छक्के लगाए। दिल्ली के लिए पारी की शुरुआत करने वाले राहुल ने 65 गेंद में 112 रन बनाए।
स्टार बल्लेबाज केएल राहुल ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारतीय टीम के लिए दो शतक भी लगाए हैं, यह उनका सभी टी-20 मैचों में सातवां शतक है। राहुल आईपीएल के इतिहास में तीन अलग-अलग टीमों के लिए शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले उन्होंने पंजाब किंग्स (2019, 2020) और लखनऊ सुपर जायंट्स (2022) के लिए शतक बनाए हैं। दिल्ली के लिए राहुल का ये पहला शतक है। वहीं आईपीएल 2025 का ये पांचवां शतक है।
केएल राहुल आईपीएल 2025 में शानदार फॉर्म में हैं। वह जारी सीजन में दिल्ली के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। राहुल आईपीएल में विराट कोहली (8), जोस बटलर (7) और क्रिस गेल (6) के बाद चौथे सबसे अधिक शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। राहुल टी20 क्रिकेट में सबसे तेज 8,000 रन बनाने वाले भारतीय भी बन गए। उन्होंने 224वीं पारी में यह उपलब्धि हासिल की और विराट कोहली को पीछे छोड़ा, जिन्होंने 243 पारियां खेली थीं।
राहुल ने 65 गेंद में चार छक्कों और 14 चौकों से नाबाद 112 रन की पारी खेलने के अलावा अभिषेक पोरेल (30) के साथ दूसरे विकेट के लिए 90 और कप्तान अक्षर पटेल (25) के साथ तीसरे विकेट के लिए 45 रन की साझेदारी करके दिल्ली को धीमी शुरुआत से उबारा और टीम के मजबूत स्कोर की नींव रखी। टाइटंस की ओर से अरशद खान (सात रन पर एक विकेट), प्रसिद्ध कृष्णा (40 रन पर एक विकेट) और साई किशोर (47 रन पर एक विकेट) ने एक-एक विकेट चटकाया।