Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Sam Konstas reveals Surprise Chat with Virat Kohli After Shoulder Incident Says He was very down to earth lovely person

विराट कोहली को लेकर सैम कोंस्टास का हैरतअंगेज खुलासा, धक्का मारने के बाद किया था ये 'जादू'

  • विराट कोहली को लेकर युवा बल्लेबाज सैम कोंस्टास ने हैरतअंगेज खुलासा किया है। कोंस्टास ने बताया कि मेलबर्न मैच के बाद कोहली ने उनसे मुलाकात की थी। कोहली ने मैच में कोंस्टास को धक्का मारा था।

Md.Akram लाइव हिन्दुस्तानWed, 8 Jan 2025 10:20 AM
share Share
Follow Us on

इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया पांच टेस्ट की सीरीज समाप्त हो चुकी है। ऑस्ट्रेलिया ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 3-1 से अपने नाम की। सीरीज में वैसे तो कई यागदार पल देखने को मिले लेकिन एक घटना लंबे समय तक लोगों के जहन में रहेगी। यह घटना है भारत के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली का सैम कोंस्टास को धक्का मारना। कोहली मेलबर्न में चौथे टेस्ट के दौरान युवा बल्लेबाज कोंस्टास से भिड़ गए थे। कोहली ने ओपनर के कंधा मारा था, जिसके बाद आईसीसी ने उनपर मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया और एक डिमैरिट अंक भी जोड़ा।

डेब्यू मैच में कोहली द्वारा कंधा मारने से कोंस्टास हैरान थे क्योंकि वह उन्हें अपना आदर्श मानते हैं। हालांकि, 19 वर्षीय खिलाड़ी ने अब कोहली को लेकर एक हैरतअंगेज खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि मैच के बाद कोहली ने मुलाकात का 'जादू' किया था और सब गिले-शिकवे दूर कर दिए। कोंस्टास ने मेलबर्न में पहला इंटरनेशनल मैच खेलते हुए पहली पारी में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की थी। उन्होंने 65 गेंदों में 6 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 60 रन बनाए थे।

ये भी पढ़ें:WTC में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाले टॉप-5 कप्तान? कोहली से भी फिसड्डी रोहित

कोंस्टास ने कोड स्पोर्ट्स से कहा, ''मैच के बाद मैंने उनसे थोड़ी बातचीत की। मैंने उन्हें बताया कि मैं उन्हें अपना आदर्श मानता हूं और उनके खिलाफ खेलना मेरे लिए बहुत सम्मान की बात है।" युवा बल्लेबाज ने कहा, "जब मैं उनके खिलाफ खेला तो मैंने सोचा, 'वाह, विराट कोहली बल्लेबाजी कर रहे हैं।' उनकी मौजूदगी ही कुछ ऐसी थी, सभी भारतीय दर्शक का उत्साह अलग लेवल पर था। लोग उनका नाम चिल्ला रहे थे। यह थोड़ा ख्वाब जैसा था।''

ये भी पढ़ें:'पिंक टेस्ट' सैम कोंस्टास के लिए क्यों है स्पेशल? दो लोगों की मौत का झेला है गम

कोंस्टास ने आगे कहा, ''विराट बहुत ही विनम्र थे। वह एक प्यारे इंसान हैं। उन्होंने मुझे श्रीलंका दौरे के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने मुझे शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उम्मीद है कि अगर मैं श्रीलंका दौरे पर गया तो अच्छा प्रदर्शन करूंगा। मेरा पूरा परिवार विराट से प्यार करता है। मैं उन्हें छोटी उम्र से ही अपना आदर्श मानता हूं। वह खेल के दिग्गज हैं।" बता दें कि ऑस्ट्रेलिया को 29 जनवरी से श्रीलंका में दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में एंट्री की थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें