Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Sam Konstas Cousin and grandfather died of cancer Australia Batter Reveals why Pink Test is a special event

‘पिंक टेस्ट’ सैम कोंस्टास के लिए क्यों है स्पेशल? इन दो करीबी लोगों की मौत का झेल चुके हैं गम

  • सैम कोंस्टास ने खुलासा किया कि 'पिंक टेस्ट' उनके लिए क्यों स्पेशल है? वह कैंसर से दो करीबी लोगों की मौत का गम झेल चुके हैं।

Md.Akram भाषाMon, 6 Jan 2025 09:13 PM
share Share
Follow Us on

कैंसर के बारे में जागरूकता फैलाने वाला सिडनी का ‘पिंक टेस्ट’ सैम कोंस्टास के लिए खास महत्व रखता है क्योंकि इस युवा ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने अपने परिवार के करीबी सदस्यों को इस खतरनाक बीमारी के कारण खोया है। महान तेज गेंदबाज ग्लेन मैकग्रा की दिवंगत पत्नी जेन के सम्मान में सिडनी टेस्ट 2009 से ‘गुलाबी टेस्ट’ के रूप में खेला जाता है। जेन का स्तन कैंसर से जूझने के बाद 2008 में निधन हो गया था। मैकग्रा फाउंडेशन ने इस उद्देश्य के लिए लाखों डॉलर जुटाए हैं।

'दादा का कैंसर से निधन हो गया था'

‘ट्रिपल एम’ क्रिकेट पर साक्षात्कार के दौरान कोंस्टास ने बताया कि कैसे उनके रिश्ते के भाई का ल्यूकेमिया से और उनके दादा का आंत के कैंसर से निधन हो गया था। उन्होंने उम्मीद जताई कि एससीजी (सिडनी क्रिकेट ग्राउंड) में होने वाला मैच इस बीमारी के बारे में जागरूकता बढ़ाना जारी रखेगा। कोंस्टास ने कहा, ‘‘बेशक यह एक विशेष आयोजन है, मैकग्रा फाउंडेशन, और उम्मीद है कि हम कैंसर के बारे में अधिक जागरूकता फैलाएंगे, कोष जुटाएंगे क्योंकि मुझे याद है कि मेरे रिश्ते के भाई का ल्यूकेमिया से और मेरे दादा का आंत के कैंसर से निधन हो गया था।’’

ये भी पढ़ें:पिता की गलती ने बनाया सैम कोंस्टास को इतना खतरनाक, भाई ने सुनाया बचपन का किस्सा

'जागरूकता फैलाएंगे और इलाज ढूंढेंगे'

उन्होंने कहा, ‘‘बेशक हम उम्मीद करते हैं कि हम जागरूकता फैलाएंगे और इलाज ढूंढेंगे।’’ कोंस्टास यहां पांचवें टेस्ट के दौरान भारत के कप्तान जसप्रीत बुमराह के साथ तीखी बहस में शामिल थे लेकिन इस 19 वर्षीय बल्लेबाज ने कहा कि वह इस घटना से परेशान नहीं हुए। यह सब तब शुरू हुआ जब कोंस्टास बुमराह से उलझे जो उस्मान ख्वाजा के बल्लेबाजी के लिए तैयार होने में अतिरिक्त समय लेने से हताश हो रहे थे। इस टकराव के कारण अंपायरों को हस्तक्षेप करना पड़ा और बाद में बुमराह ने दिन की अंतिम गेंद पर ख्वाजा को आउट कर दिया और कोंस्टास को विदाई का इशारा किया।

ये भी पढ़ें:बुमराह को गन्ने की तरह निचोड़ दिया…टीम इंडिया पर आगबबूला क्यों हुए हरभजन?

'जसप्रीत बुमराह को श्रेय जाता है'

कोंस्टास ने कहा, ‘‘मैं बहुत ज्यादा परेशान नहीं हुआ। दुर्भाग्य से, उजी (ख्वाजा) आउट हो गया। वह थोड़ा समय निकालने की कोशिश कर रहा था। शायद यह मेरी गलती थी लेकिन ऐसा होता है। यह क्रिकेट है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘बुमराह को श्रेय जाता है। उन्होंने विकेट लिया लेकिन जाहिर तौर पर टीम ने शानदार प्रदर्शन किया।’’ कोंस्टास ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) में बॉक्सिंग डे टेस्ट के दौरान पदार्पण करते हुए बुमराह का डटकर सामना किया और 65 गेंद पर 60 रन की साहसिक पारी खेली। घरेलू टीम ने वह मैच 184 रन से जीता और फिर सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) में भारत को छह विकेट से हराकर पांच मैचों की सीरीज 3-1 से अपने नाम की जिससे उसका 10 साल का इंतजार खत्म हुआ।

ये भी पढ़ें:बुमराह का दर्द देखकर खुश थे ऑस्ट्रेलिया के 15 खिलाड़ी, एक ने किया खुदा का शुक्र

'मुझे मेरा स्वाभाविक खेल खेलने दिया'

कोंस्टास ने कहा, ‘‘हां, यह काफी खास रहा। मार्क टेलर ने मेरा बैग दिया और आज जीत के साथ इसे और भी बेहतर बनाया, टीम का प्रदर्शन शानदार रहा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘टीम ने शानदार प्रदर्शन किया और मुझे मेरा स्वाभाविक खेल खेलने दिया। पैट कमिंस एक बेहतरीन नेतृत्वकर्ता हैं और उम्मीद है कि हम आगे भी ऐसा ही करते रहेंगे।’’ सीरीज में हार ने भारत की विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल में जगह बनाने की उम्मीदों को भी तोड़ दिया। अब फाइनल में ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला दक्षिण अफ्रीका से होगा। भारत के खिलाफ प्रभावित करने के बाद कोंस्टास को आगामी श्रीलंका दौरे के लिए टीम में शामिल किए जाने की उम्मीद है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें