Allegations of Misbehavior Against Panchayat Head in Rajdhanwar मुखिया ने खड़हरा के व्यक्ति पर लगाया दुर्व्यवहार का आरोप, Gridih Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGridih NewsAllegations of Misbehavior Against Panchayat Head in Rajdhanwar

मुखिया ने खड़हरा के व्यक्ति पर लगाया दुर्व्यवहार का आरोप

धनवार प्रखंड की मुखिया साबरा खातुन ने मनोज राय पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाया है। शनिवार को पंचायत के काम से जाते समय मनोज राय ने उन्हें रोका, गाली-गलौज की और धमकी दी। जब मुखिया ने विरोध किया, तो मनोज...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहSun, 18 May 2025 04:42 AM
share Share
Follow Us on
मुखिया ने खड़हरा के व्यक्ति पर लगाया दुर्व्यवहार का आरोप

राजधनवार, प्रतिनिधि। धनवार प्रखंड क्षेत्र के सिरामडीह पंचायत की मुखिया साबरा खातुन ने परसन ओपी में आवेदन देकर पंचायत क्षेत्र के खड़हरा निवासी मनोज राय पर दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया है। दिए गए आवेदन में मुखिया ने बताया है कि शनिवार करीब दस बजे पंचायत के काम से मैं व मेरा देवर अंसारी भाय के साथ बाइक से पंचायत भवन जा रहे थे। इस बीच मुरना के टोला खड़हरा के पास पहुंचे। वहां पर पहले से घात लगाए मनोज राय पिता लक्ष्मण राय दो अन्य व्यक्ति के साथ खड़ा था। मुझे आते ही रोक दिया तथा बेवजह गाली गलौज करने लगा तथा बोला कि मेरा अबुआ आवास नहीं हो पाएगा तो तुम्हें मार कर खत्म कर देंगे।

आगे जो होगा देखा जाएगा। मैं व मेरा देवर ने जब उसे ऐसा कहने से मना किया तो उन लोगों ने देवर के साथ लप्पड़ थप्पड़ कर मारपीट शुरू कर दी तथा मुझे गाली देने लगे। वे अपने घर की तरफ हल्ला कर लाठी लाने के लिए बोलने लगा। उक्त लोगों ने मेरा सलवार सूट खींच दिया जिससे मैं अर्धनग्न अवस्था में हो गई। उन्होंने ओपी में आवेदन देकर न्याय की मांग की है। मुखिया ने इसको लेकर बीडीओ व एसडीओ को भी आवेदन दिया है। मुखिया के साथ दुर्व्यवहार को लेकर मुखिया संघ के अध्यक्ष शंकर पासवान, उपाध्यक्ष असग़र इमाम ने उपायुक्त से न्याय की मांग की है। इधर ओपी प्रभारी आवेदन के आलोक में जांच पड़ताल में जुटे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।