भारत चेज करना चाहता था 340 रनों का टारगेट मगर...रोहित शर्मा ने बताया मेलबर्न टेस्ट में कहां हुई चूक
- रोहित शर्मा का कहना है कि टीम का इरादा 340 रनों को चेज करने का था क्योंकि टीम ने इससे पहले भी यहां ऐसा किया है, मगर इस बार खिलाड़ी प्लेटफॉर्म सेट करने में नकामयाब रहे। इसके अलावा उन्होंने कहा कि कई बार टीम को वापसी के मौके मिले, मगर वह उसका फायदा नहीं उठा पाए।
मेलबर्न टेस्ट में टीम इंडिया को 184 रनों से हार का सामना करना पड़ा। ऑस्ट्रेलिया ने भारत के सामने जीत के लिए 340 रनों का टारगेट रखा था, मगर इस स्कोर के सामने पूरी टीम 155 रनों पर ही सिमट गई। कप्तान रोहित शर्मा ने मैच के बाद टीम इंडिया की हार की वजह बताई है। उनका कहना है कि टीम का इरादा 340 रनों को चेज करने का था क्योंकि टीम ने इससे पहले भी यहां ऐसा किया है, मगर इस बार खिलाड़ी प्लेटफॉर्म सेट करने में नकामयाब रहे। इसके अलावा उन्होंने कहा कि कई बार टीम को वापसी के मौके मिले, मगर वह उसका फायदा नहीं उठा पाए।
मैच के बाद रोहित शर्मा ने कहा, “यह बहुत निराशाजनक है। ऐसा नहीं है कि हम लड़ाना छोड़ दिया था। हम अंत तक लड़ना चाहते थे और दुर्भाग्य से हम ऐसा नहीं कर पाए। सिर्फ पिछले दो सेशन का आकलन करना मुश्किल होगा। अगर आप पूरे टेस्ट मैच को देखें, तो हमारे पास मौके थे, लेकिन हम उनका फायदा नहीं उठा पाए। हमने ऑस्ट्रेलिया को 90/6 पर रोक दिया था। हम जानते हैं कि हालात मुश्किल हो सकते हैं, लेकिन हम मुश्किल परिस्थितियों में मुश्किल क्रिकेट खेलना चाहते हैं। मैं सिर्फ एक परिस्थिति पर गौर नहीं करना चाहता। हम काफी अच्छे नहीं थे।”
उन्होंने आगे कहा, “मैं अपने कमरे में वापस गया और सोचा कि एक टीम के तौर पर हम और क्या कर सकते थे, लेकिन हमने अपना सबकुछ झोंक दिया, लेकिन उन्होंने कड़ी टक्कर दी, खासकर आखिरी विकेट की साझेदारी, जिसकी वजह से शायद हम मैच हार गए।”
टारगेट को लेकर कप्तान बोले, “हम जानते थे कि 340 रन बनाना आसान नहीं होगा। हमने आखिरी दो सेशन में एक प्लेटफॉर्म सेट करने और विकेट बचाए रखने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने भी शानदार गेंदबाजी की। हम टारगेट हासिल करना चाहते थे, लेकिन हम अपनी तरफ से प्लेटफॉर्म सेट नहीं कर पाए। गेम जीतने के कई तरीके होते हैं और हम जीतने के तरीके खोजने में पीछे रह गए।”
नीतीश रेड्डी ने पहली पारी में शतक जड़ टीम को 369 के स्कोर तक पहुंचाया था, उनकी यह पारी ना होती तो टीम आखिरी दिन तक लड़ाई भी ना पड़ पाती। 21 साल के इस युवा को लेकर रोहित बोले, “वह पहली बार यहां आ रहा है, ये परिस्थितियां वास्तव में कठिन हो सकती हैं, लेकिन उसने शानदार चरित्र के साथ ठोस तकनीक भी दिखाई। उसके पास इस स्तर पर सफल होने के लिए सब कुछ है, मुझे उम्मीद है कि वह और भी बेहतर होगा, और उसे टीम से भी पूरा समर्थन मिला है।”
वहीं जसप्रीत बुमराह को लेकर वह बोले, “बिल्कुल शानदार, हम उसे इतने सालों से देख रहे हैं, यहां आकर काम पूरा करते हुए। वह एक स्टैटिकल पर्सन नहीं है, बस देश के लिए खेलना चाहता है और टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करना चाहता है, लेकिन दुर्भाग्य से उसे दूसरी तरफ से बहुत अधिक समर्थन नहीं मिला।”
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।