वायरल वीडियो के आधार पर दो युवकों पर आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज, पुलिस कर रही छापेमारी
चान्दन ( बांका )। निज प्रतिनिधि चान्दन ( बांका )। निज प्रतिनिधि आनंदपुर थाना क्षेत्र के पूर्वी कटसकरा पंचायत के मांझीडीह गांव के दो युवकों पर अवैध

चान्दन ( बांका )। निज प्रतिनिधि आनंदपुर थाना क्षेत्र के पूर्वी कटसकरा पंचायत के मांझीडीह गांव के दो युवकों पर अवैध हथियार के साथ कई माह पूर्व वीडियो वायरल होने के मामले में पुलिस ने कड़ी कार्रवाई की है। थानाध्यक्ष विपिन कुमार ने बताया कि वायरल वीडियो की गहन जांच और सत्यापन के बाद मांझीडीह गांव निवासी संदीप कुमार यादव और योगेन्द्र यादव के खिलाफ आर्म्स एक्ट की सुसंगत धाराओं के तहत विधिवत प्राथमिकी दर्ज की गई है।थानाध्यक्ष ने बताया कि उक्त वीडियो में दोनों युवक अवैध हथियार लहराते हुए दिखाई दे रहे थे, जो क्षेत्र में कानून-व्यवस्था के लिए खतरा साबित हो सकता था।
वायरल वीडियो की जांच में पुष्टि होने के बाद कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम गठित की है। पुलिस टीम संभावित ठिकानों पर लगातार छापेमारी कर रही है। थानाध्यक्ष ने बताया कि जल्द ही दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा तथा उनके पास से अवैध हथियार की बरामदगी भी सुनिश्चित की जाएगी। पुलिस ने आम जनता से भी अपील की है कि इस तरह की आपत्तिजनक गतिविधियों की जानकारी तुरंत पुलिस को दें, ताकि समय पर कार्रवाई की जा सके। इस कार्रवाई के बाद क्षेत्र में अवैध हथियार रखने वालों में हड़कंप मचा हुआ है। बेलहर एसडीपीओ राजकिशोर कुमार ने साफ संकेत दिया है कि ऐसे मामलों में आरोपियों के खिलाफ सख्त कारवाई सुनिश्चित की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।