बांका में 25 लाख के अंग्रेजी शराब के साथ राजस्थान व पंजाब का तीन तस्कर गिरफ्तार
एक कार और एक पिकअप वाहन के साथ ही पांच मोबाइल जब्त एक कार और एक पिकअप वाहन के साथ ही पांच मोबाइल जब्त बौसी पुलिस ने शनिवार को झारखंड बिहार बॉर्डर पर

बौंसी(बांका)। निज संवाददाता बौंसी पुलिस ने अंतर्राज्यीय शराब तस्कर गिरोह का पर्दाफाश करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने करीब 25 लाख की अंग्रेजी शराब के साथ तीन अंतर्राज्यीय शराब तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। गिरफ्तार शराब तस्करों में दो राजस्थान एवं एक पंजाब का रहने वाला बताया गया है। इसकी जानकारी देते हुए बौंसी थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर सुधीर कुमार ने बताया कि शनिवार को बौंसी पुलिस को सूचना मिली थी कि तस्कर अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप लेकर जाने वाले हैं। इसके बाद बिहार झारखंड सीमा पर भलजोर बार्डर पर थानाध्यक्ष के नेतृत्व में अनि विनय कांत, सिपाही चंदन कुमार, भोला कुमार एवं दयाराम यादव वाहनों की जांच करने लगे।
इसी दौरान एक कार पर शराब तीन तस्करों को पकड़ा गया। ये लोग शराब वाहन के लाईनर थे उनकी निशानदेही पर युपी नंबर की पिकअप वाहन को जब्त किया गया। दोनों ही वाहनों की सघन तलाशी ली गयी तो उक्त वाहन से कार्टुनों में भरे मंहगे ब्रांड के अंग्रेजी शराब की 3768 बोतलें जिनमें करीब 1324 लीटर शराब जब्त की गयी। जिनकी कीमत बाजार में करीब 25 लाख आंकी जा रही है। तस्करों के पास से 5 मोबाइल भी जब्त किया गया है। शराब तस्करों ने अपनी पहचान अमित कुमार (पिता कृष्ण अवतार) एवं चंचल यादव (पिता सुरेन्द्र कुमार), ग्राम जोडिया, वार्ड न. 01, थाना कोट कासिम, जिला अलवर, राजस्थान बताया। जबकि तीसरे ने अपना नाम हरजिन्द्र सिंह (पिता महेन्द्र सिंह) ग्राम भैनी पसवल, थाना पैनी मिया खान, जिला गुरुदासपुर, पंजाब बताया है। पुलिस को तस्करों ने बताया कि वे लोग राजस्थान से शराब लेकर झारखंड होते हुए बिहार के दरभंगा के कुशियारी स्थान जा रहे थे जहां पर इसकी डिलीवरी करनी थी। इसी दौरान बौंसी पुलिस के हत्थे चढ़ गये। थानाध्यक्ष ने बताया कि यह गिरोह दरभंगा में शराब की तस्करी करता है और इससे पूछताछ कर पूरे गिरोह का पता लगाया गया है। इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान आरंभ किया गया है। जल्द ही पूरे गिरोह का उद्भेदन किया जाएगा। जानकारी हो कि बौंसी पुलिस लगातार शराब तस्करों पर शिकंजा कसते जा रही है। पिछले सप्ताह दो स्कार्पियो पर चार शराब तस्करों को पकड़ा था। इसके अलावे भी आटो एवं बाईक सवार शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार चारों तस्करों को जेल भेजा जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।