ऑपरेशन सिंदूर को लेकर भाजपा ने निकाला तिरंगा यात्रा
बांका। एक संवाददाताबांका। एक संवाददाता ऑपरेशन सिंदूर को लेकर शनिवार को बांका नगर -मंडल कार्यालय से बाजार तक बिहार सरकार के

बांका। एक संवाददाता ऑपरेशन सिंदूर को लेकर शनिवार को बांका नगर -मंडल कार्यालय से बाजार तक बिहार सरकार के पुर्व मंत्री सह बांका विधायक रामनारायण मंडल के नेतृत्व में बांका भाजपा जिला इकाई के कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई। विधायक श्री मंडल ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भारत के जांबाज सेना के शौर्य को नमन करते हुए कहा है कि देश के 140 करोड़ देशवासियों की रक्षा के लिए हमारे वीर सेना ने अपना पराक्रम दिखाते हुए ऑपरेशन सिंदूर अभियान चलाकर आतंकवादी और उनके साजिशकर्ता को मिट्टी में मिलाने का काम किया है। कहा कि देश की सेना के शौर्य और पराक्रम ने संपूर्ण भारतवर्ष को देश भक्ति के रंग में रंग दिया है हमारे सेना के आगे पाकिस्तान परास्त होकर घुटने टेकने का काम किया।
उन्होंने कहा कि हम सभी एकजुट होकर देश के प्रधानमंत्री के साथ है और देशवासियों की रक्षा में तैनात सेना के मनोबल को बढ़ाते रहे। आज का यह तिरंगा अभियान सेना के शौर्य और साहस को समर्पित है। कार्यक्रम में जिला भाजपा अध्यक्ष ब्रजेश मिश्रा, अजय दास, वाणिज्य प्रकोष्ठ के जिला संयोजक अनुपम गर्ग, सुरेश चौधरी, सुभाष साह, मुकेश सिंहा, रिपु सुदन सिंह, उज्ज्वल सिन्हा, पंकज घोष , प्रभास मंडल, रंजीत यादव, सुनील चटर्जी, बिकास चौरसिया, संजय मरांडी, अभिनाश सिंह, अभिजीत आनंद, नवनीत आनंद, अतुल सिंह, डॉली गुप्ता, हेमलता झा, सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।