WTC Points Table में ऑस्ट्रेलिया मजबूत, अब कैसे मिल सकता है टीम इंडिया को WTC Final का टिकट? जानिए
- WTC Points Table में मेलबर्न टेस्ट हारने के बाद टीम इंडिया तीसरे स्थान पर कायम है। WTC Final का टिकट अभी भी टीम इंडिया को मिल सकता है, लेकिन इसके लिए बहुत तिकड़म भिड़ानी पड़ेगी।
WTC Points Table में टीम इंडिया मेलबर्न टेस्ट हारने के बावजूद तीसरे स्थान पर है। टीम इंडिया के WTC Final में पहुंचने के चांस कम हो गए हैं, लेकिन अभी भी टीम इंडिया को फाइनल का टिकट मिल सकता है। हालांकि, इसके लिए बहुत तिकड़म भिड़ानी पड़ेगी। बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 184 रनों से हार का सामना करना पड़ा है। इसी के साथ सीरीज में ऑस्ट्रेलिया 2-1 से आगे निकल गई है। WTC पॉइंट्स टेबल में नंबर एक पर साउथ अफ्रीका, नंबर दो पर ऑस्ट्रेलिया और नंबर तीन पर भारत है। साउथ अफ्रीका ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में प्रवेश कर लिया है।
WTC Points Table में साउथ अफ्रीका 66.67 प्रतिशत जीत के साथ पहले नंबर पर है, जबकि एमसीजी में जीत दर्ज करने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे नंबर पर मजबूती बना ली है। ऑस्ट्रेलिया 61.46 प्रतिशत जीत के साथ दूसरे स्थान पर है। टीम इंडिया का जीत प्रतिशत घटकर 52.78 हो गया है और टीम इंडिया तीसरे स्थान पर है। चौथे स्थान पर न्यूजीलैंड है, जिसका जीत प्रतिशत 48.21 का है। श्रीलंका के दो मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बाकी हैं और उनका जीत प्रतिशत 45.45 है।
कैसे मिलेगा भारत को WTC Final का टिकट?
बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में हार झेलने के बाद भारत का जीत प्रतिशत 52.78 का है। यहां से भारत अपने दम पर WTC FINAL में नहीं पहुंच सकता, लेकिन अगर सिडनी टेस्ट मैच में टीम इंडिया को जीत मिलती है तो मौका फाइनल में पहुंचने का बन सकता है। हालांकि, सिडनी टेस्ट जीतने के बाद भी भारत को ये उम्मीद करनी होगी कि श्रीलंका की टीम अपनी सरजमीं पर ऑस्ट्रेलिाय को कम से कम 1-0 के मार्जिन से हराए।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट जीतने के बाद भारत का जीत प्रतिशत 55.26 हो जाएगा, जिसके बाद उनको उम्मीद करनी होगी कि श्रीलंका ऑस्ट्रेलिया को कम से कम 1-0 के अंतर से हरा दे। अगर ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका में एक भी मुकाबला सिडनी टेस्ट हारने के बाद जीत लिया तो फिर ऑस्ट्रेलिया की टीम आगे निकल जाएगी। वहीं, श्रीलंका की ऑस्ट्रेलिया पर 2-0 की जीत भी भारत के काम आएगी। अगर भारत सिडनी टेस्ट हार जाता है या मैच ड्रॉ हो जाता है और श्रीलंका की टीम 2-0 से ऑस्ट्रेलिया को हरा देती है तो श्रीलंका की टीम भी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच सकती है, जहां उन्होंने साउथ अफ्रीका से भिड़ना होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।