मेरठ-प्रयागराज गंगा एक्सप्रेसवे में आई तेजी, बस 37 स्ट्रक्चर बाकी
Meerut News - मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर मेरठ-प्रयागराज गंगा एक्सप्रेसवे का निर्माण तेजी से हो रहा है। यूपीडा के अनुसार, 1500 में से 1463 स्ट्रक्चर का निर्माण हो चुका है। केवल 37 का कार्य बाकी है, और...

मेरठ, मुख्य संवाददाता मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बाद मेरठ-प्रयागराज गंगा एक्सप्रेसवे के निर्माण कार्य ने जोर पकड़ लिया है। यूपीडा का दावा है कि मेरठ से प्रयागराज के बीच कुल 1500 स्ट्रक्चर में से 1463 का निर्माण हो चुका है। अब केवल 37 स्ट्रक्चर का काम चल रहा है। दावा है कि लक्ष्य के अनुसार अक्तूबर तक गंगा एक्सप्रेसवे तैयार हो जाएगा। हालांकि मुख्यमंत्री ने नवंबर में इसे चलाने की घोषणा की है। मेरठ-प्रयागराज गंगा एक्सप्रेसवे मुख्यमंत्री की सर्वोच्च प्राथमिकता वाले प्रोजेक्ट में शामिल है। गत दिनों मुख्यमंत्री ने यूपीडा के अधिकारियों को गंगा एक्सप्रेसवे के निर्माण कार्य को तेज करने के निर्देश दिए थे।
यह भी कहा था नवंबर तक गंगा एक्सप्रेसवे का निर्माण पूरा हो जाएगा। इसके बाद से मेरठ से प्रयागराज के बीच गंगा एक्सप्रेसवे के निर्माण की गति तेज हो गई है। यूपीडा की ओर जारी रिपोर्ट के अनुसार ओवरऑल 81 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो गया है। मेरठ से प्रयागराज के बीच 594 किलोमीटर एक्सप्रेसवे की जमीन लगभग 100 प्रतिशत तैयार हो चुकी है। कुल 1500 स्ट्रक्चर में से 1463 का निर्माण हो चुका है। शेष 37 स्ट्रक्चर का काम चल रहा है। दावा है अक्तूबर तक यह पूर्ण हो जाएगा। मेरठ से बदायूं में सिंभावली के पास बचा है काम मेरठ से बदायूं के बीच 129 किलोमीटर के सेक्शन में केवल हापुड़ जिले में सिंभावली के पास जमीन का काम बचा हुआ है। अन्य स्थानों पर जमीन का काम हो चुका है। एक्सप्रेसवे निर्माण कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है। मेरठ-बदायूं सेक्शन गंगा एक्सप्रेसवे का पहला चरण है। अन्य तीन सेक्शन में भी अब युद्धस्तर पर काम चल रहा है। 12 जिले हो जाएंगे लिंक गंगा एक्सप्रेसवे से से मेरठ से प्रयागराज के बीच कुल 12 जिले जुड़ेंगे, जिनमें मेरठ, हापुड, बुलंदशहर, अमरोहा, संभल, बदायूं, शाहजहांपुर, हरदोई, उन्नाव, रायबरेली, प्रतापगढ़ और प्रयागराज शामिल हैं। यह एक्सप्रेसवे कुल 518 गांवों के बीच के क्षेत्र को कवर करेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।