कैली गांव में खाद्य के गड्ढो पर कब्जे को लेकर तनाव
Meerut News - सरधना के कैली गांव में खाद्य गड्ढों पर अवैध कब्जे को लेकर तनाव की स्थिति है। दबंगों ने निजी रास्ता बनाने के लिए गड्ढों पर कब्जा कर लिया है। ग्रामीणों ने एसडीएम से कार्रवाई की मांग की है। लेखपाल की...

सरधना। कैली गांव में खाद्य के गड्ढों पर कब्जे को लेकर तनाव की स्थिति बनी हुई है। दबंगों ने अवैध रूप से गड्ढों पर कब्जा कर वहां अपना निजी रास्ता बना लिया है जिसको लेकर तनातनी का माहौल गांव में है। आरोप है कि एक लेखपाल की मिलीभगत से यह सब हुआ है। शनिवार को ग्राम प्रधान के साथ तहसील पहुंचे ग्रामीणों ने एसडीएम महेश प्रसाद दीक्षित को मामले से अवगत कराया और प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की। एसडीएम ने जांच कराकर कार्रवाई का आश्वासन दिया। ग्राम प्रधान ने बताया कि गांव में खाद्य के गड्ढे हैं जिस पर कोर्ट से यथास्थिति का आदेश है।
आरोप है कि कोर्ट के आदेश के बाद भी गांव के दबंग लोगों ने अवैध रूप से यहां पर कब्जा कर निजी रास्ता बना लिया है। इस विवाद को निपटाने के लिए कई बार बैठक हुई, लेकिन समाधान नहीं निकल पाया। कई बार इस मामले की अधिकारियों से शिकायत की गई, लेकिन समाधान नहीं हुआ। इसी बीच जांच के लिए पहुंचे एक लेखपाल ने अवैध रूप से बने रास्ते को पैमाइश कर आरोपी के पक्ष में छोड़ दिया। इसको लेकर ग्रामीणों में रोष है। उन्होंने एसडीएम से भूमि की पैमाइश कराकर उसे कब्जा मुक्त कराने की मांग की। एसडीएम ने जांच कराकर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।