Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Rohit Sharma ICC Finals Record Can Hitman End 50 Plus Score Draught in India vs New Zealand Champions Trophy Final

रोहित शर्मा को 17 सालों से नसीब नहीं हुई ये 'खुशी', क्या चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में मिटा पाएंगे 'कलंक'?

  • रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम रविवार को चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में उतरेगी। 'हिटमैन' के नाम से मशहूर रोहित 9वां आईसीसी फाइनल खेलने जा रहे हैं।

Md.Akram लाइव हिन्दुस्तानSat, 8 March 2025 06:13 PM
share Share
Follow Us on
रोहित शर्मा को 17 सालों से नसीब नहीं हुई ये 'खुशी', क्या चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में मिटा पाएंगे 'कलंक'?

रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया रविवार को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में न्यूजीलैंड से टकराएगी। यह खिताबी मुकाबला दुबई के मैदान में आयोजित होगा। रोहित ब्रिगेड टूर्नामेंट में अभी तक अजेय है और फिर से कीवियों को धूल चटाने पर नजर होगी। यह रोहित का बतौर प्लेयर 9वां आईसीसी फाइनल होगा। 2007 में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने वाले रोहित ने कई बड़े रिकॉर्ड बनाए और तोड़े हैं। हालांकि, 'हिटमैन' के नाम से मशहूर रोहित को 17 सालों से एक 'खुशी' नसीब नहीं हुई। दरअसल, वह किसी आईसीसी फाइनल में पचास प्लस स्कोर नहीं बना सके हैं।

क्या रोहित शर्मा मिटा पाएंगे 'कलंक'?

अगले महीने 38 साल के होने जा रहे रोहित अब चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में पचास प्लस स्कोर के 'कलंक' को मिटाने की फिराक में होंगे। बता दें कि रोहित 2007 में टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा थे। उन्होंने तब पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल में 16 गेंदों में नाबाद 30 रन बनाए थे। 'हिटमैन' ने 2013 में इंग्लैंड के विरुद्ध चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में 14 गेंदों में 9 रन जोड़े थे। उन्होंने 2014 में टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में श्रीलंक के सामने 26 गेंदों में 29 रन बटोरे। वह 2017 में पाकिस्तान के खिलाफ चैपियंस ट्रॉफी के फाइनल में शून्य पर पवेलियन लौटे थे।

ये भी पढ़ें:6 फाइनल और 'डबल डर', कोई भारतीय नहीं देखना चाहेगा न्यूजीलैंड का ये रिकॉर्ड

दो WTC फाइनल भी खेल चुके 'हिटमैन'

वहीं, रोहित ने 2021 में आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल में न्यूजीलैंड के सामने 34 और 30 रनों की पारी खेली थी। उन्होंने 2023 में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध 15 और 43 रन जोड़े। भारत को दोनों डब्ल्यूटीसी फाइनल में हार मिली। 'हिटमैन' ने 2023 डब्ल्यूटीसी फाइनल में भारत की कप्तानी की थी। उन्होंने 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में 31 गेंदों में 47 रनों का योगदान दिया। भारत को कंगारुओं ने 6 विकेट से हराया था। रोहित ने 2024 में टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में 5 गेंदों में 7 रन जुटाए थे। भारत ने फाइनल में साउथ अफ्रीका को 7 रन से हराकर आईसीसी ट्रॉफी का सूखा समाप्त किया था।

ये भी पढ़ें:चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का कौन है 'सिक्सर किंग'? हार्दिक के पास इतिहास रचने का मौका

बतौर बल्लेबाज रोहित का ICC फाइनल रिकॉर्ड

2007 - 30* (टी20 वर्ल्ड कप)

2013 - 9 (चैंपियंस ट्रॉफी)

2014 - 29 (टी20 वर्ल्ड कप)

2017 - 0 (चैंपियंस ट्रॉफी)

2021 - 34, 30 (वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशि)

2023 - 15, 43 (वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशि)

2023 - 47 (वनडे वर्ल्ड कप)

2024 - 9 (टी20 वर्ल्ड कप)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।