अपनी ही राइफल की गोली लगने से जवान की मौत
जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में एक सैन्यकर्मी की सर्विस राइफल से गोली लगने से मौत हो गई। जवान सरोज तेलंगाना का निवासी था और चौकी पर तैनात था। घटना शाम साढ़े चार बजे हुई और प्रारंभिक जांच से पता चला है...
Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 18 May 2025 09:51 PM

सांबा/जम्मू, एजेंसी। जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास एक चौकी के अंदर रविवार को एक सैन्यकर्मी की अपनी सर्विस राइफल से गोली लगने से मौत हो गई। अधिकारियों ने बताया कि तेलंगाना के रहने वाले 28 वर्षीय जवान सरोज चौकी पर तैनात थे, तभी उनकी सर्विस राइफल गोली चल गई, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना शाम साढ़े चार बजे हुई और प्रारंभिक जांच से पता चला है कि जवान ने आत्महत्या की। हालांकि, अधिकारियों ने बताया कि जवान के इस कदम के पीछे का मकसद अभी पता नहीं चल पाया है। जांच शुरू कर दी गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।