Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़New Zealand ICC Finals Record Indians would not want to see this Stats ahead of IND vs NZ Champions Trophy 2025 Final

6 फाइनल और 'डबल डर', कोई भारतीय नहीं देखना चाहेगा न्यूजीलैंड का ये रिकॉर्ड; अब रोहित से उम्मीद

  • भारत और न्यूजीलैंड के बीच आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की खिताबी भिड़ंत होगी। जानिए, न्यूजीलैंड का आईसीसी फाइनल में कैसा रिकॉर्ड है?

Md.Akram लाइव हिन्दुस्तानSat, 8 March 2025 04:02 PM
share Share
Follow Us on
6 फाइनल और 'डबल डर', कोई भारतीय नहीं देखना चाहेगा न्यूजीलैंड का ये रिकॉर्ड; अब रोहित से उम्मीद

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का कारवां आखिरी पड़ाव पर पहुंच चुका है। भारत और न्यूजीलैंड के बीच रविवार को चैंपियंस ट्रॉफी के नौवें संस्करण का फाइनल खेला जाएगा। यह मैच दुबई के मैदान पर आयोजित होगा। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने अजेय रहते हुए खिताबी मुकाबले में एंट्री की है। वहीं, न्यूजीलैंड को लीग चरण में भारत के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। चलिए, आपको आईसीसी फाइनल में न्यूजीलैंड का रिकॉर्ड बताते हैं। हालांकि, इन आंकड़ों में 'डबल डर' छुपा है, जिन्हें कोई भी भारतीय फैंस नहीं देखना चाहेगा। न्यूजीलैंड सातवां फाइनल खेलेगा।

साल 2000 में पहली बार खेला फाइनल

दरअसल, न्यूजीलैंड टीम ने अभी तक कुल 6 आईसीसी फाइनल मुकाबले खेले हैं, जिसमें उसे चार में हार और दो में जीत नसीब हुई। हैरानी कि बात यह है कि न्यूजीलैंड ने जो दो फाइनल जीते हैं, वो भारत के खिलाफ ही हैं। न्यूजीलैंड टीम साल 2000 में पहली बार आईसीसी फाइनल में उतरी थी। न्यूजीलैंड का तब चैंपियन ट्रॉफी के फाइनल में भारत से सामना हुआ था। न्यूजीलैंड ने इस खिताबी मैच में चार विकेट से रोमांचक जीत हासिल की थी। मैच का नतीजा महज दो गेंद बाकी रहने पर निकला था। उस वक्त भारत के कप्तानी सौरव गांगुली और न्यूजीलैंड के स्टीफन फ्लेमिंग थे। इसके बाद, न्यूजीलैंड को अगले दो आईसीसी फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने हराया।

ये भी पढ़ें:कौन है भारत का असली इम्पैक्ट प्लेयर? मोहम्मद कैफ ने किया जबर्दस्त दावा

भारत से 2021 में जीता WTC फाइनल

कंगारुओं ने कीवियों के खिलाफ 2009 का चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल और 2015 का वनडे वर्ल्ड कप फाइनल जीता। न्यूजीलैंड को 2019 के वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में इंग्लैंड ने रोमांचक शिकस्त दी। मैच सुपरओवर तक गया था और इंग्लैंड ने बाउंड्री काउंट बैक नियम के अनुसार जीत हासिल की। वहीं, न्यूजीलैंड ने 2021 में आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल में भारत को 8 विकेट से हराया। भारत की कमान तब विराट कोहली के पास थी। कीवी टीम ने अपना पिछला आईसीसी फाइनल 2021 में खेला। न्यूजीलैंड को उस समय टी20 वर्ल्ड कप के खिताबी मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 8 विकेट से धूल चटाई।

ये भी पढ़ें:ICC चैंपियंस ट्रॉफी में कब-कब कौन जीता? भारत और ऑस्ट्रेलिया के नाम नायाब रिकॉर्ड

अब कप्तान रोहित शर्मा से बढ़ी उम्मीद

भारत को भले ही दो बार आईसीसी फाइनल में न्यूजीलैंड ने हराया हो लेकिन कप्तान रोहित शर्मा का कीवियों के सामने रिकॉर्ड शानदार रहा है। ऐसे में भारतीय फैंस की रोहित से उम्मीदें बढ़ी हुई हें। बता दें कि रोहित ने बतौर कप्तान आईसीसी टूर्नामेंट में न्यूजीलैंड के खिलाफ कभी हार नहीं झेली है। भारत ने मौजूदा टूर्नामेंट के आखिरी लीग मैच में मिचेल सैंटरनर की कप्तानी वाली न्यूजीलैंड को 44 रनों से रौंदा था। रोहित ब्रिगेड ने 2023 वनडे वर्ल्ड कप में न्यूजलैंड को लीग चरण में चार विकेट और सेमीफाइनल में 70 रनों से मात दी थी। भारत अब फाइनल में न्यूजीलैंड को हराकर ना सिर्फ हिसाब चुकता करने की फिराक में होगा बल्कि टूर्नामेंट में 12 साल के खिताबी सूखे को समाप्त करना चाहेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।